डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में वागदरी गांव को जोड़ने वाली दो सड़कों का काम पिछले एक साल से रूका पड़ा है. वहीं, सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने की अवधि भी समाप्त हो चुकी है, लेकिन अब तक सड़क का काम पूरा नहीं किया जा सका है. सड़क निर्माण कार्य न पूरा होने के कारण गांव के लोगों को यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वागदरी सहित आसपास गांव के लोगों ने बताया कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग चल रही थी. इस पर पिछले साल ही राज्य सरकार ने ग्रामीणों को राहत देते हुए खेमपुर से वागदरी और सवगढ़ से वागदरी सड़क डामरीकरण के लिए लाखों रुपए के बजट की घोषणा की थी. इसके बाद सरकार की घोषणा पर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से टेंडर भी जारी कर दिया गया. इसके बाद सड़क निर्माण का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया गया.
पढ़ें. पढ़ें- महाराष्ट्र घमासान पर जयपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सोनिया गांधी करेंगी फैसला
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो महीने तक सड़क निर्माण का कार्य अच्छा चला, लेकिन इसके बाद पिछले एक साल से सड़क निर्माण कार्य में रुकावट देखी गई. उन्होंने बताया कि सड़क पर मेटल कार्य के बाद से कुछ भी कार्य नहीं हो सका है. साथ ही ठेकेदार का भुगतान नहीं होने के कारण फरवरी माह में निर्माण कार्य रोक दिया गया. लोगों ने बताया कि इस सड़क निर्माण को मार्च महीने तक पूरा करना था पर प्रशासन की अनदेखी के चलते यह कार्य अभी तक नहीं पूरा किया जा चुका.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर कंकरीट जमा हो जाने से आने-जाने वाले मुसाफिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कई बार तो यात्रियों की मोटर साइकिलें कंकरीट में फिसल गई हैं बड़े हादसे होने से बचे हैं पर प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है.