ETV Bharat / state

कमर्शियल असिस्टेंट और दलाल 1.10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिजली कनेक्शन के बदले मांगी थी रिश्वत

डूंगरपुर की एसीबी टीम ने गुरुवार को बिजली कनेक्शन की डिमांड जल्द जारी करने के बदले 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले कमर्शियल असिस्टेंट और उसके दलाल को ट्रैप किया (CO and his broker trapped by ACB) है. दलाल को परिवादी से 1 लाख 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया, जबकि कमर्शियल असि​स्टेंट को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है.

CO and his broker trapped by ACB, arrested while accepting bribe of Rs 1 lakh 10 thousand
कमर्शियल असिस्टेंट और दलाल 1.10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिजली कनेक्शन के बदले मांगी थी रिश्वत
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 10:28 PM IST

डूंगरपुर. एसीबी ने गुरुवार को जिले में अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत कमर्शियल असिस्टेंट (CO) हंसराज जाट व दलाल बबलू गुर्जर को 1 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (CO and his broker arrested in bribe case) है. आरोपियों ने ये राशि एसआईपी कनेक्शन की डिमांड जल्द जारी करने की एवज में मांगी थी.

डूंगरपुर एसीबी के डीएसपी हेरम्ब जोशी ने बताया कि आसपुर उपखंड क्षेत्र के काटडी निवासी रोहित पंचाल ने डूंगरपुर एसीबी ऑफिस में शिकायत की थी. शिकायत में रोहित पंचाल ने बताया था कि उसके पिता गणेशलाल लोहार के नाम से पूंजपुर में शिवम फेब्रीकेशन एवं बिल्डिंग मटेरियल कारखाना है. जिसके लिए आसपुर सहायक अभियंता कार्यालय में लघु उद्योग पावर (एसआइपी) विद्युत कनेक्शन की फाइल लगाई थी.

पढ़ें: बांसवाड़ा में एसीबी की कार्रवाई: परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कनेक्शन की कार्रवाई करने व पत्रावली में जल्द डिमांड जारी करवाने के लिए आसपुर सहायक कार्यालय में कार्यरत कमर्शियल असिस्टेंट हंसराज जाट 1 लाख 30 हजार की डिमांड कर रहे हैं. परिवादी की ओर से मिली शिकायत पर 14 दिसम्बर को शिकायत का सत्यापन करवाया गया. गुरुवार को एसीबी ने परिवादी को रिश्वत के 1 लाख 10 हजार की राशि लेकर भेजा. परिवादी ने हंसराज के दलाल पेटी कांट्रेक्टर दौसा जिला निवासी बबलू गुर्जर को रिश्वत की 1 लाख 10 हजार की रकम दी. जिस पर एसीबी ने बबलू को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. वहीं हंसराज जाट को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया.

डूंगरपुर. एसीबी ने गुरुवार को जिले में अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत कमर्शियल असिस्टेंट (CO) हंसराज जाट व दलाल बबलू गुर्जर को 1 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (CO and his broker arrested in bribe case) है. आरोपियों ने ये राशि एसआईपी कनेक्शन की डिमांड जल्द जारी करने की एवज में मांगी थी.

डूंगरपुर एसीबी के डीएसपी हेरम्ब जोशी ने बताया कि आसपुर उपखंड क्षेत्र के काटडी निवासी रोहित पंचाल ने डूंगरपुर एसीबी ऑफिस में शिकायत की थी. शिकायत में रोहित पंचाल ने बताया था कि उसके पिता गणेशलाल लोहार के नाम से पूंजपुर में शिवम फेब्रीकेशन एवं बिल्डिंग मटेरियल कारखाना है. जिसके लिए आसपुर सहायक अभियंता कार्यालय में लघु उद्योग पावर (एसआइपी) विद्युत कनेक्शन की फाइल लगाई थी.

पढ़ें: बांसवाड़ा में एसीबी की कार्रवाई: परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कनेक्शन की कार्रवाई करने व पत्रावली में जल्द डिमांड जारी करवाने के लिए आसपुर सहायक कार्यालय में कार्यरत कमर्शियल असिस्टेंट हंसराज जाट 1 लाख 30 हजार की डिमांड कर रहे हैं. परिवादी की ओर से मिली शिकायत पर 14 दिसम्बर को शिकायत का सत्यापन करवाया गया. गुरुवार को एसीबी ने परिवादी को रिश्वत के 1 लाख 10 हजार की राशि लेकर भेजा. परिवादी ने हंसराज के दलाल पेटी कांट्रेक्टर दौसा जिला निवासी बबलू गुर्जर को रिश्वत की 1 लाख 10 हजार की रकम दी. जिस पर एसीबी ने बबलू को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. वहीं हंसराज जाट को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Dec 15, 2022, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.