ETV Bharat / state

डूंगरपुर: नौवीं कक्षा के छात्र ने खेत में फांसी का फंदा लगाकर दी जान, कारणों का खुलासा नहीं - आत्महत्या

डूंगरपुर में दोवड़ा थाना क्षेत्र के नया तालाब गांव में नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने खेत के पास एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.

student commits suicide  dungarpur news  hanging himself in the field  डूंगरपुर न्यूज  छात्र ने की आत्महत्या  आत्महत्या  suicide
फांसी का फंदा लगाकर दी जान
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:02 PM IST

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना क्षेत्र के नया तालाब गांव में नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने खेत के पास एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं छात्र के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान

दोवड़ा थाना पुलिस ने अनुसार शांतिलाल कटारा मीणा निवासी नया तालाब ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उसका पोता मनोज कटारा उम्र 15 वर्ष जो नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. सोमवार को वह स्कूल नहीं गया और खेत मे गेहूं की फसल को मवेशियों से बचाने के लिए रखवाली करने गया था. इसी बीच दादा शांतिलाल शाम के समय खेतों में बैलों को छोड़ने के लिए गए तो पौता मनोज वहां नहीं था, जिस पर आवाज भी लगाई, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने आसपास ढूंढा. खेत के पास ही एक आम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर मनोज फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, जिस पर दादा के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें: धौलपुर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक, 2 माह पूर्व हुई थी शादी

घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची ओर मौका पंचनामा बनाकर शव को ग्रामीणों की मदद से फांसी के फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद शव डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं परिजनों ने मामले में किसी भी तरह के शक से इनकार किया है. छात्र के आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है.

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना क्षेत्र के नया तालाब गांव में नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने खेत के पास एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं छात्र के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान

दोवड़ा थाना पुलिस ने अनुसार शांतिलाल कटारा मीणा निवासी नया तालाब ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उसका पोता मनोज कटारा उम्र 15 वर्ष जो नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. सोमवार को वह स्कूल नहीं गया और खेत मे गेहूं की फसल को मवेशियों से बचाने के लिए रखवाली करने गया था. इसी बीच दादा शांतिलाल शाम के समय खेतों में बैलों को छोड़ने के लिए गए तो पौता मनोज वहां नहीं था, जिस पर आवाज भी लगाई, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने आसपास ढूंढा. खेत के पास ही एक आम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर मनोज फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, जिस पर दादा के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें: धौलपुर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक, 2 माह पूर्व हुई थी शादी

घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची ओर मौका पंचनामा बनाकर शव को ग्रामीणों की मदद से फांसी के फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद शव डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं परिजनों ने मामले में किसी भी तरह के शक से इनकार किया है. छात्र के आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.