डूंगरपुर. डूंगरपुर की मातृ-शिशु अस्पताल से 5 दिन का नवजात गायब हो गया था. पुलिस ने मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. शादी के बाद बच्चा नहीं होने के कारण महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर बच्चा चोरी किया था. पुलिस ने महिला और उसकी माँ को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि वारदात में शामिल उसके भाई और पति को पुलिस तलाश कर रही है.
पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की ये अपील...
बच्चे को लेकर पुलिस जैसे ही अस्पताल पंहुची तो यहां पहले से जमा लोगों की भीड़ ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए. मातृ शिशु अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से रविवार सुबह के समय 5 दिन का नवजात चोरी होने की घटना हुई थी. इसके बाद से पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीक की मदद से बच्चे को ले गई महिला की तलाश शुरू की.
एसपी सुधीर जोशी ने बताया की वारदात के बाद से आरोपी महिला की तलाश के लिए टीमें लगी हुई थी. इस दौरान पुलिस को कई जगह से सीसीटीवी फुटेज मिला और उसमें दिख रही महिला की अंतिम लोकेशन बरोठी हाइवे के पास मिली थी. उसके बाद उनकी कोई लोकेशन नहीं मिल रही थी. लेकिन इसी बीच एक वीडियो और मिला जिसमें स्कूटी और महिला के बरोठी में ही एक गली की ओर जाने का पता लगा. इस पर वहां पड़ताल की तो वारदात में शामिल स्कूटी मिल गई.
एसपी ने बताया कि स्कूटी को घर मे छुपाने के बाद आरोपी महिला नीरू चोरी किए बच्चे को रात के समय अपने पति दिनेश, मां रमिला, भाई योगेश के साथ मिलकर अपने ससुराल तलैया लेकर चली गई थी. पुलिस ने तलैया गांव से नीरू और उनकी माँ रमिला निवासी भटवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात में लिप्त स्कूटी चालक भाई योगेश ओर उसका पति दिनेश फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं.
आरोपी महिला के नहीं है कोई बच्चा
पुलिस ने बताया आरोपी महिला नीरू की शादी के बाद से कोई बच्चा नहीं था. जिस कारण उसने अस्पताल से बच्चा चोरी करने की योजना बनाई. नीरू का पति दिनेश लाइन मैन है. बच्चा चुराने के लिए नीरू 25 ओर 27 फरवरी को भी अस्पताल आई थी. लेकिन उस दौरान उसका दांव नहीं लगने से वापस चली गई और रविवार के दिन उसने बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त स्कूटी प्रतिभावान छात्राओं को सरकार की ओर से प्रदान की गई थी.