डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के भुवाली में नेशनल हाईवे 8 पर उपद्रवियों ने जमकर उपद्रव मचाया. हाईवे जाम करने के बाद हथियारबद्ध उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया. हाईवे पर वाहनों की आगजनी हुई, जिसमें एडिशनल एसपी, बिछीवाड़ा थानाधिकारी सहित पुलिस के कई अधिकारी और जवान घायल हो गए. साथ ही एडिशनल एसपी की सरकारी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.
हमले में घायल एडिशनल एसपी को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ईटीवी भारत ने हाईवे के घटनाक्रम को लेकर एडिशनल एसपी गणपति महावर से बातचीत की तो उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया. डूंगरपुर एडिशनल एसपी गणपति महावर ने बताया कि गुरुवार को आंदोलनकारियों की ओर से हाईवे जाम की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बल के साथ मौके पर गए थे.
नहीं माने आंदोलनकारी
महावर ने बताया कि इस दौरान आंदोलनकारियों से वार्ता की गई, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद आंदोलनकारी उपद्रव मचाते हुए दिल्ली से मुम्बई नेशनल हाईवे 8 पर उतर आए और हाईवे को जाम कर दिया. हाईवे पर बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए गए. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से उनसे समझाइश की गई, लेकिन उपद्रवी हाईवे से हटने को तैयार नहीं हुए.
इस दौरान पहाड़ियों से कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिस कारण उपद्रवी एक बार तो पीछे हटे, लेकिन इसके बाद पहाड़ियों पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया. वहीं, हजारो की संख्या में गांवों से भी लोग आ गए और हमला शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस को भागना पड़ा.
मोबाइल पर पत्थर लगने से विस्फोट
एडिशनल एसपी ने बताया कि उपद्रवियों के पथराव के बावजूद वे मौके पर डटे रहे और सुरक्षा गार्ड उन्हें पथराव से बचाता रहा. लेकिन जब सुरक्षा गार्ड के सिर, हाथ-पैर में पत्थर लगने से घायल हो गया तो वह गिर पड़ा. इसके बाद उपद्रवियों ने उन पर पथराव किया, जिसमें उन्हें भी चोटें आई. उन्होंने बताया कि जेब में रखे मोबाइल पर पत्थर लगने से मोबाइल में विस्फोट हुआ, जिससे पेंट में आग लग गई. इससे वे जल गए. उपद्रवियों ने उनकी सरकारी कार में भी तोड़फोड़ कर दी.
10 किमी तक खुद ट्रक के पीछे लटककर बचाई जान
गणपति महावर ने बताया कि पथराव से बचते हुए वे भागे और हाईवे पर एक ट्रक के पीछे लटक गए. उन्होंने बताया कि घायल होने के बाद भी वे करीब 10 किलोमीटर तक ट्रक से पीछे लटककर अपनी जान बचाई. इस दौरान ट्रक चालक भी घबरा गया और फिर आगे जाकर एक होटल पर उतारा. वहां होटल संचालक को उन्होंने अपना परिचय दिया और इसके बाद जैसे-तैसे कर बिछीवाड़ा थाने और फिर डूंगरपुर अस्पताल पंहुचे.
पढ़ें- डूंगरपुरः ST अभ्यर्थियों द्वारा NH-8 पर जाम का मामला, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर किया पथराव
एडिशनल एसपी ने बताया कि हथियारबद्ध उपद्रवियों ने काफी उपद्रव मचाया. हाईवे पर कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और वाहनों में आग भी लगा दी, जिसमें पुलिस के वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि पथराव के कारण बड़ी संख्या के पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.