जयपुर. दीपावली के दौरान स्वास्थ्य और रसद विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर मिलावटखोरों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया था, जिसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिले थे. लेकिन, अब रसद विभाग इससे पीछे हट गया है.
बता दें कि साप्ताहिक मीटिंग में भी स्वास्थ्य विभाग ने 6 ही कार्रवाई होने की जानकारी जिला कलेक्टर को दी थी. इस पर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने अधिकारियों को फटकार लगाकर फिर से संयुक्त टीम बनाकर मिलावटखोरों खिलाफ कार्य करने के निर्देश दिए.
जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नमूने लेने और उसकी जांच का काम किया जाता है, उन्हीं के फूड सिक्योरिटी ऑफिसर को नमूने लेने का अधिकार है. किसी विशेष अवसर पर रसद और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम बनाई जाती है.
दीपावली पर भी संयुक्त टीम बनाकर अभियान चला गया था. हाल ही में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने भी रसद विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और उनके निर्देश पर टीम का गठन शीघ्र ही कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने 10 दिन पहले तक 158 कार्रवाई की थी और हाल ही में हुई साप्ताहिक बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 6 ही कार्रवाई होने की जानकारी जिला कलेक्टर को दी थी.