डूंगरपुर. राजस्थान में पिछले एक माह तक चले सियासी घमासान के बीच डूंगरपुर से एकमात्र कांग्रेस विधायक और युथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा के साथ ही बीटीपी के दोनों विधायक भी कांग्रेस की बाड़ेबंदी में रहे. अब प्रदेश में सियासी उठापटक थमने के बाद विधायक अपने क्षेत्रो में लौट आए हैं. एक माह तक जनता से दूर रहे विधायक लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं.
इसी के तहत जिले के चौरासी से बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने बांसिया का दौरा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक राजकुमार रोत का भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने विधायक रोत को अपने कंधों पर बैठाकर आदिवासियों के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर गेर नृत्य भी किया.
पढ़ेंः सियासी संग्राम खत्म होने के बाद पायलट का टोंक दौरा 19 अगस्त को, आमजन से करेंगे मुलाकात
इधर, इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक राजकुमार रोत को अवगत करवाते हुए बांध निर्माण करवाने, छाणी मगरी धाम से फावड़ा तक सड़क जल्द स्वीकृत कराने, वडी धूनी पर टिन शेड निर्माण कराने की मांग रखी, जिस पर विधायक ने सभी कामों के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया. विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और उन्हें समय रहते पूरा करवाने के प्रयास किया जाएगा.