आसपुर (डूंगरपुर). जिले के चिखली ब्लॉक के दरियाटी में गुरुवार को जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के समारोह में बीटीपी विधायक एवं कांग्रेस प्रधान के बीच तीखी नोकझोंक का मामला सामने आया है. बता दें कि शुक्रवार को जिलेभर में बीटीपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
जानकारी के अनुसार आसपुर में महाराणा प्रताप सर्कल पर बीटीपी कार्यकर्ताओं की ओर से चिखली प्रधान महेंद्र बरजोट का पुतला दहन किया गया. इस बीच कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम भागीरथ साख को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- जोधपुर पहुंचे वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह
वहीं इस अवसर पर उमेश डामोर, बीटीपी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश खराडी, हीरालाल, मुकेश कोटीया, मोतीलाल बिलुडा सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे.