डूंगरपुर. जिले में पंचायत सहायक संघ ने पंचायत सहायकों को नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए अपनी आवाज बुलंद की है. पंचायत सहायक संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
डूंगरपुर पंचायत सहायक संघ के जिला अध्यक्ष हितेंद्र मेहता के नेतृत्व में जिले के पंचायत सहायक शहर के नया महादेव मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर बैठक करते हुए चर्चा की. इस मौके पर पंचायत सहायक संघ के जिला अध्यक्ष हितेंद्र मेहता ने बताया कि पंचायत सहायक 6000 रुपए के अल्प मानदेय पर शिक्षा विभाग में बीएलओ, मिड-डे मील, शाला दर्पण एवं अन्य समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों का क्रियान्वयन पिछले 4 सालों से करते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर ग्रामीण में 62 पुलिस हेड कांस्टेबल के हुए ट्रांसफर...
पंचायत सहायकों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में पंचायत सहायकों को नियमित करने की घोषणा की थी, लेकिन इस घोषणा को किए 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया गया है. इस मौके पर पंचायत सहायक संघ ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में संघ ने सरकार से पंचायत सहायकों को नियमित करने की मांग की है. वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर 8 फरवरी को सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर में दांडी मार्च में शामिल होने की भी चेतावनी दी गई है.