डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में दोवड़ा बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक अहमदाबाद से मोटरसाइकिल लेकर घर लौट रहा था. तभी सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है और परिजन फूट फूट कर रोने लगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोवड़ा थाना क्षेत्र के सत्तू निवासी दिलीप अहारी उम्र 32 वर्ष गुजरात में रसोइये का काम करता था. मंगलवार रात को वह अपने गांव सत्तू आने के लिए मोटरसाइकिल लेकर निकला. तभी दोवड़ा बस स्टैंड के पास आते ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह लहूलुहान हो कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलने पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. घटना के बाद 108 डायल कर के एम्बुलेंस की मदद से घायल दिलीप को डूंगरपुर जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया पर वहां उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद शव को मुर्दाघर में रखवाया गया. परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.