डूंगरपुर. जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा ने जनजागरण के साथ ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर लोगो से सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर करवाकर सहयोग मांग रहे है.
डूंगरपुर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, महामंत्री सुदर्शन जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रताप सर्कल पर एकत्रित हुए. उसके बाद उन्होंने भारत माता के जयकारे लगाते हुए नागरिकता संशोधन कानून को पाकिस्तान सहित 3 देशों से प्रताड़ित लोगों को भारत की नागरिकता देना फायदेमंद बताते हुए जनजागरण और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता देशभक्ति के नारे लगाते हुए अस्पताल रोड पर दुकानों, ठेले वालों और लोगों के पास पंहुचे और नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी देते हुए समर्थन मांगा. साथ ही लोगो से समर्थन में एक रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाए गए है. वहीं लोगों से मोबाइल के जरिये समर्थन में भाजपा के टोल फ्री नंबर पर कॉल भी करवाया गया.
पढ़ेंः Special: 74 साल की हुई Rajasthan University, लेकिन धीरे-धीरे खोती जा रही है अपनी साख
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के किसी भी नागरिक के खिलाफ नही है, बल्कि यह तो देश से बाहर प्रताड़ित ऐसे लोगो को भारत की नागरिकता देने के लिए है. पंड्या ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग अपने राजनैतिक फायदे के लिए लोगों को गुमराह कर विरोध कर रहे. ऐसे लोगो से सचेत रहते हुए समर्थन की अपील की है.
जनजागरण और हस्ताक्षर अभियान के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, मुकेश श्रीमाल, नगर अध्यक्ष मुकेश श्रीमाल सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.