ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024: कबड्डी मैच में स्थानीय टीम से भिड़े विदेशी मेहमानों की टीम - PUSHKAR FAIR 2024

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में अब रंगत जमने लगी है. पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. देशी विदेशी दोनों ही पर्यटकों की बहुतायत है.

Pushkar Fair 2024
पुष्कर पशु मेले में कबड्डी मैच (Photo ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 7:38 PM IST

अजमेर: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला परवान चढ़ने लगा है.मेले में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है.पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित कर रहा है.सोमवार को पुष्कर के मेला मैदान में विदेशी और स्थानीय लोगों के बीच कबड्डी मैच खेला गया. खेलने वाले ही नहीं, मैच देखने वाले देशी विदेशी पर्यटकों ने भी खेल का भरपूर आनंद लिया.

सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता समिति के सचिव डॉ कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को मेला मैदान में विदेशी और स्थानीय लोगों के बीच कबड्डी मैच खेला गया. मैच में दोनों टीमों के 8-8 खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबला हुआ. मैच में स्थानीय टीम ने 43 और विदेशी टीम ने 29 अंक हासिल किए. मैच के विजेता स्थानीय टीम रही. विजेता टीम को पारितोषिक वितरण किया गया है. वहीं हारने वाली विदेशियों की टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मैच के बाहर देख रहे देसी विदेशी पर्यटक अपनी अपनी टीम की हौसला अफजाई करते नजर आए.

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024 : ढोल की थाप पर जमकर नाचे ऊंट, मनमोहक श्रृंगार देख देसी-विदेशी पर्यटक हुए दंग

मेले में आए विदेश पावणे भी यहां की संस्कृति को देखकर रोमांचित नजर आए. रशिया से आई अल्बिना शिकोवा ने बताया कि पुष्कर से उसे प्यार है. वह तीन वर्षों से पुष्कर आ रही है. दो साल पहले वह 7 माह तक पुष्कर रही थी. गत वर्ष एक माह रही. इस बार फिर पुष्कर आई है. पुष्कर को ऊंट और घोड़ों से जानते हैं, जबकि पुष्कर एक पवित्र स्थान है. यह ब्रह्मा की नगरी है. यहां पुष्कर राज का पवित्र सरोवर है जो बहुत खूबसूरत है. अल्बिना ने कहा कि पुष्कर के लिए उनके दिल में बहुत सम्मान है. आस्ट्रेलिया से आए जॉन विदेशी टीम में थे. हारने के बाद भी उनके चेहरे पर खुशी थी.उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में इस तरह का खेल नहीं खेला जाता है. पहली बार उन्होंने कबड्डी मैच खेला है. कबड्डी खेल उन्हें बहुत पसंद आया और अगली बार वह पुष्कर जरूर आएंगे और कबड्डी मैच खेल कर जीतेंगे.

अजमेर: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला परवान चढ़ने लगा है.मेले में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है.पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित कर रहा है.सोमवार को पुष्कर के मेला मैदान में विदेशी और स्थानीय लोगों के बीच कबड्डी मैच खेला गया. खेलने वाले ही नहीं, मैच देखने वाले देशी विदेशी पर्यटकों ने भी खेल का भरपूर आनंद लिया.

सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता समिति के सचिव डॉ कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को मेला मैदान में विदेशी और स्थानीय लोगों के बीच कबड्डी मैच खेला गया. मैच में दोनों टीमों के 8-8 खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबला हुआ. मैच में स्थानीय टीम ने 43 और विदेशी टीम ने 29 अंक हासिल किए. मैच के विजेता स्थानीय टीम रही. विजेता टीम को पारितोषिक वितरण किया गया है. वहीं हारने वाली विदेशियों की टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मैच के बाहर देख रहे देसी विदेशी पर्यटक अपनी अपनी टीम की हौसला अफजाई करते नजर आए.

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024 : ढोल की थाप पर जमकर नाचे ऊंट, मनमोहक श्रृंगार देख देसी-विदेशी पर्यटक हुए दंग

मेले में आए विदेश पावणे भी यहां की संस्कृति को देखकर रोमांचित नजर आए. रशिया से आई अल्बिना शिकोवा ने बताया कि पुष्कर से उसे प्यार है. वह तीन वर्षों से पुष्कर आ रही है. दो साल पहले वह 7 माह तक पुष्कर रही थी. गत वर्ष एक माह रही. इस बार फिर पुष्कर आई है. पुष्कर को ऊंट और घोड़ों से जानते हैं, जबकि पुष्कर एक पवित्र स्थान है. यह ब्रह्मा की नगरी है. यहां पुष्कर राज का पवित्र सरोवर है जो बहुत खूबसूरत है. अल्बिना ने कहा कि पुष्कर के लिए उनके दिल में बहुत सम्मान है. आस्ट्रेलिया से आए जॉन विदेशी टीम में थे. हारने के बाद भी उनके चेहरे पर खुशी थी.उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में इस तरह का खेल नहीं खेला जाता है. पहली बार उन्होंने कबड्डी मैच खेला है. कबड्डी खेल उन्हें बहुत पसंद आया और अगली बार वह पुष्कर जरूर आएंगे और कबड्डी मैच खेल कर जीतेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.