ETV Bharat / state

जयपुर महापौर निलंबन के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, निलंबन वापस लेने की मांग - City President Anoop Chaubisa

जयपुर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर (mayor dr soumya gurjar) समेत 3 पार्षदों के निलंबन के विरोध में भाजपा सड़कों पर उतर आई है. भाजपा ने मंगलवार को जिलेभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस की गहलोत सरकार (gehlot government) के खिलाफ जमकर हमला बोला.

mayor dr soumya gurjar, bjp virodh in dungarpur,  महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, dungarpur news
जयपुर महापौर निलंबन के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 2:59 PM IST

डूंगरपुर. जयपुर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर (mayor dr soumya gurjar) समेत 3 पार्षदों के निलंबन के विरोध में भाजपा सड़कों पर उतर आई है. भाजपा ने मंगलवार को जिलेभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और महापौर का निलंबन वापस लेने की मांग रखी.

जयपुर महापौर निलंबन के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

मामले में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या (BJP yuva morcha district president prabhu pandya) ने कहा कि प्रदेश में आम जनता कोरोना महामारी के कारण परेशान है, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार जयपुर की महापौर और उनके पार्षदों को निलंबित कर लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है. इसके खिलाफ पूरी भाजपा सड़कों पर उतरी है.

पढ़ें: शील धाभाई को कार्यवाहक मेयर बना गहलोत सरकार ने एक तीर से साधे दो निशाने

भाजपा के आव्हान पर मंगलवार को प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा (State General Secretary Sushil Katara) , आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा (mla gopichand meena) , जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज जैन (Yuva Morcha District President Pankaj Jain) के नेतृत्व में भाजपा के जिला पदाधिकारियों की ओर से कलेक्टर ऑफिस (collector office dungarpur) पर प्रदर्शन किया गया. भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार (gehlot government) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर निशाना साधा.

पढ़ें: जयपुर ग्रेटर महापौर के निलंबन से मचा सियासी घमासान, एक ट्वीट ने दिलाई पायलट-गहलोत प्रकरण की याद

इस तरह भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की ओर से भी तहसील चौराहे पर प्रदर्शन किया गया. महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमारी प्रजापत (District President Rajkumari Prajapat) के नेतृत्व में गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसके अलावा डूंगरपुर नगर मंडल (Dungarpur Municipal Circle) की ओर से तहसील चौराहे पर नगर अध्यक्ष अनूप चौबीसा (City President Anoop Chaubisa) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा ने इस प्रदर्शन के माध्यम से गहलोत सरकार से महापौर सौम्या गुर्जर का निलंबन वापस लेने की मांग रखी है.

डूंगरपुर. जयपुर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर (mayor dr soumya gurjar) समेत 3 पार्षदों के निलंबन के विरोध में भाजपा सड़कों पर उतर आई है. भाजपा ने मंगलवार को जिलेभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और महापौर का निलंबन वापस लेने की मांग रखी.

जयपुर महापौर निलंबन के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

मामले में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या (BJP yuva morcha district president prabhu pandya) ने कहा कि प्रदेश में आम जनता कोरोना महामारी के कारण परेशान है, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार जयपुर की महापौर और उनके पार्षदों को निलंबित कर लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है. इसके खिलाफ पूरी भाजपा सड़कों पर उतरी है.

पढ़ें: शील धाभाई को कार्यवाहक मेयर बना गहलोत सरकार ने एक तीर से साधे दो निशाने

भाजपा के आव्हान पर मंगलवार को प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा (State General Secretary Sushil Katara) , आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा (mla gopichand meena) , जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज जैन (Yuva Morcha District President Pankaj Jain) के नेतृत्व में भाजपा के जिला पदाधिकारियों की ओर से कलेक्टर ऑफिस (collector office dungarpur) पर प्रदर्शन किया गया. भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार (gehlot government) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर निशाना साधा.

पढ़ें: जयपुर ग्रेटर महापौर के निलंबन से मचा सियासी घमासान, एक ट्वीट ने दिलाई पायलट-गहलोत प्रकरण की याद

इस तरह भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की ओर से भी तहसील चौराहे पर प्रदर्शन किया गया. महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमारी प्रजापत (District President Rajkumari Prajapat) के नेतृत्व में गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसके अलावा डूंगरपुर नगर मंडल (Dungarpur Municipal Circle) की ओर से तहसील चौराहे पर नगर अध्यक्ष अनूप चौबीसा (City President Anoop Chaubisa) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा ने इस प्रदर्शन के माध्यम से गहलोत सरकार से महापौर सौम्या गुर्जर का निलंबन वापस लेने की मांग रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.