डूंगरपुर. भाजपा कार्यालय में आयोजित सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि भाजपा देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं, जिससे लोगों में एक विश्वास पैदा हुआ है. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने लोगों से जो वायदे किये थे, वे अब तक पूरे नहीं किये हैं. जिससे जनता परेशान है.
सांसद कटारा ने पंचायत पुनर्गठन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को पहले राजस्व गांव घोषित करने चाहिए थे और इसके बाद पंचायतें. लेकिन यहां राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं हो रहा है, जिससे जनता को परेशान होना पड़ रहा है. इस दौरान सांसद कनकमल कटारा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई और नए भाजपा सदस्य जोड़े गए. इस अवसर पर भाजपा की सदस्यता को लेकर फोल्डर का विमोचन भी किया गया.