डूंगरपुर. नगर परिषद में 7वीं बार भाजपा का सभापति बना हैं. भाजपा के अमृतलाल कलासुआ नए सभापति निर्वाचित हुए है. कलासुआ ने निर्दलीय मानशंकर को हराकर जीत दर्ज की है. वहीं भाजपा की जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है और जमकर आतिशबाजी की गई.
नगर परिषद में सभापति पद को लेकर मतदान दोपहर 2 बजे संपन्न हो गया. 40 से में 34 पार्षदों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कांग्रेस के 6 पार्षदो ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. कांग्रेस से इस बार सभापति पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं होने के कारण वोट करने के लिए भी नहीं आए और किसी भी प्रत्याशी को अपना समर्थन नहीं दिया.
वहीं मतदान का समय पूरा होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम राजेश कुमार की ओर से मतगणना शुरू की गई, जिसमें भाजपा के अमृतलाल कलासुआ को 29 वोट मिले है, जबकि बीटीपी समर्थित निर्दलीय मानशंकर को 5 वोट मिले है. ऐसे में भाजपा के अमृतलाल भारी वोट से विजयी हुए. भाजपा के 27 पार्षद थे, लेकिन भाजपा के बागी 2 पार्षदों ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान किया, जिस कारण भाजपा के अमृतलाल को 2 वोट ज्यादा मिले. जीत के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पढ़ें- जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से पकड़े गए दो संदिग्धों से सुरक्षा एजेंसियां करेगी पूछताछ
इधर, अमृतलाल की जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. भाजपा की ओर से आतिबाजी करते हुए जमकर जश्न मनाया. वहीं भाजपा ने अमृतलाल कलासुआ को फूल मालाओं से लाद दिया. भाजपा ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भी बधाई दी.