ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: वोट उसे ही देंगे जो सड़कें, नालियां और विकास के काम करवाएगा - डूंगरपुर सरपंच चुनाव

डूंगरपुर पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 जनवरी को होगा, जिसको लेकर प्रत्याशी प्रचार में जुट गए हैं. वहीं डूंगरपुर के मतदाताओं का कहना है कि जो भी सरपंच बनेगा, वह गांव की हर छोटी-मोटी समस्या का समाधान करें.

डूंगरपुर सरपंच, panchayat election, Biladi villagers, डूंगरपुर पंचायत चुनाव
डूंगरपुर पंचायत चुनाव पर ग्रामीणों की राय
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:26 PM IST

डूंगरपुर. पंचायत चुनाव 2020 की चौसर जम चुकी है. उम्मीदवार मतदाताओं के दरवाजे खटखटा रहे हैं. गांव के हर गली-नुक्कड़ और चौराहे पर बस चुनावों की चर्चा है तो उम्मीदवार हाथ-पैर जोड़कर वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम गांव तक पंहुची और लोगों से जाना कि वे इस बार पंचायत चुनाव में कैसा मुखिया चुनेंगे.

शहर से महज 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बिलड़ी है, जहां पहले चरण के तहत 17 जनवरी को मतदान होना है. पंचायत चुनावों को लेकर यहां नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पंचायत की आबादी करीब 5 हजार है. जिसमें से 3 हजार 652 मतदाता अपने गांव का मुखिया चुनेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार के 8 दिन हैं.

डूंगरपुर पंचायत चुनाव पर ग्रामीणों की राय...

वहीं उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ईटीवी भारत की टीम ने बिलड़ी गांव पंहुचकर कि लोगों से बातचीत की और जाना कि उनका सरपंच कैसा होना चाहिए. सरपंच से उनकी क्या उम्मीदें है तो लोगों ने एक बात साफ कहीं की जो भी सरपंच बनेगा, वह गांव की हर छोटी-मोटी समस्या का समाधान करें.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: ईंट के भट्टे पर कार्रवाई, पुलिस ने मुक्त कराए 9 बाल मजदूर, मैट गिरफ्तार

ग्रामीणों ने कहा कि शहर से नजदीक होने के बावजूद गांव में कई छोटी-मोटी समस्याएं है. गांव के कई मोहल्लों में आज तक सीसी सड़कें नहीं बनी है. नालियों का काम नहीं हुआ है. शमशान घाट को सही ढंग से नहीं बनाया गया है. इसके अलावा लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने, आवास योजना, शौचालय योजना, पशुघर योजना जैसी अनगिनत सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. हालांकि, कई लोग वर्तमान सरपंच के कार्यकाल से खुश भी नजर आए.

सरपंच का पद महिला के लिए आरक्षित तो पत्नी को बनाया उम्मीदवार...

ग्राम पंचायत बिलडी में सरपंच पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार पंचायत में सरपंच का पद महिला के लिए आरक्षित है. ऐसे में वर्तमान पुरुष सरपंच का पत्ता साफ हो गया, लेकिन सरपंच ने अपनी पत्नी को ही उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. अब देखना है कि पंचायत की जनता किस महिला को अपना मुखिया बनाती है. पंचायत में कुल 9 वार्ड हैं. जिसमें से वार्ड 3 में पंच का चुनाव निर्विरोध हो चुका है. बचे 8 वार्डों में 32 उम्मीदवारों के बीच मतदान होगा.

यह भी पढ़ें. गांवां री सरकारः डूंगरपुर के 168 पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच के उम्मीदवार तय

ग्राम पंचायत बिलड़ी की फैक्ट फाइल...

  • मतदाता- 3652
  • पुरुष मतदाता- 1777
  • महिला मतदाता- 1875
  • सरपंच उम्मीदवार- 9
  • वार्ड - 9
  • वार्ड 3 में पंच का निर्विरोध निर्वाचन
  • आठ वार्डो में कुल 32 उम्मीदवार मैदान में, जिसमे से 15 पुरुष और 17 महिला पंच की उम्मीदवार हैं

डूंगरपुर. पंचायत चुनाव 2020 की चौसर जम चुकी है. उम्मीदवार मतदाताओं के दरवाजे खटखटा रहे हैं. गांव के हर गली-नुक्कड़ और चौराहे पर बस चुनावों की चर्चा है तो उम्मीदवार हाथ-पैर जोड़कर वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम गांव तक पंहुची और लोगों से जाना कि वे इस बार पंचायत चुनाव में कैसा मुखिया चुनेंगे.

शहर से महज 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बिलड़ी है, जहां पहले चरण के तहत 17 जनवरी को मतदान होना है. पंचायत चुनावों को लेकर यहां नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पंचायत की आबादी करीब 5 हजार है. जिसमें से 3 हजार 652 मतदाता अपने गांव का मुखिया चुनेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार के 8 दिन हैं.

डूंगरपुर पंचायत चुनाव पर ग्रामीणों की राय...

वहीं उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ईटीवी भारत की टीम ने बिलड़ी गांव पंहुचकर कि लोगों से बातचीत की और जाना कि उनका सरपंच कैसा होना चाहिए. सरपंच से उनकी क्या उम्मीदें है तो लोगों ने एक बात साफ कहीं की जो भी सरपंच बनेगा, वह गांव की हर छोटी-मोटी समस्या का समाधान करें.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: ईंट के भट्टे पर कार्रवाई, पुलिस ने मुक्त कराए 9 बाल मजदूर, मैट गिरफ्तार

ग्रामीणों ने कहा कि शहर से नजदीक होने के बावजूद गांव में कई छोटी-मोटी समस्याएं है. गांव के कई मोहल्लों में आज तक सीसी सड़कें नहीं बनी है. नालियों का काम नहीं हुआ है. शमशान घाट को सही ढंग से नहीं बनाया गया है. इसके अलावा लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने, आवास योजना, शौचालय योजना, पशुघर योजना जैसी अनगिनत सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. हालांकि, कई लोग वर्तमान सरपंच के कार्यकाल से खुश भी नजर आए.

सरपंच का पद महिला के लिए आरक्षित तो पत्नी को बनाया उम्मीदवार...

ग्राम पंचायत बिलडी में सरपंच पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार पंचायत में सरपंच का पद महिला के लिए आरक्षित है. ऐसे में वर्तमान पुरुष सरपंच का पत्ता साफ हो गया, लेकिन सरपंच ने अपनी पत्नी को ही उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. अब देखना है कि पंचायत की जनता किस महिला को अपना मुखिया बनाती है. पंचायत में कुल 9 वार्ड हैं. जिसमें से वार्ड 3 में पंच का चुनाव निर्विरोध हो चुका है. बचे 8 वार्डों में 32 उम्मीदवारों के बीच मतदान होगा.

यह भी पढ़ें. गांवां री सरकारः डूंगरपुर के 168 पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच के उम्मीदवार तय

ग्राम पंचायत बिलड़ी की फैक्ट फाइल...

  • मतदाता- 3652
  • पुरुष मतदाता- 1777
  • महिला मतदाता- 1875
  • सरपंच उम्मीदवार- 9
  • वार्ड - 9
  • वार्ड 3 में पंच का निर्विरोध निर्वाचन
  • आठ वार्डो में कुल 32 उम्मीदवार मैदान में, जिसमे से 15 पुरुष और 17 महिला पंच की उम्मीदवार हैं
Intro:डूंगरपुर। पंचायत चुनाव 2020 की चौसर जम चुकी है, उम्मीदवार मतदाताओं के दरवाजे खटखटा रहे है। गांव के हर गली-नुक्कड़ और चौराहे पर बस चुनावों की चर्चा है तो उम्मीदवार हाथ-पैर जोड़कर वोट देने की अपील करते नजर आ रहे है। इसी बीच ईटीवी भारत की टीम गांव तक पंहुची ओर लोगो से जाना कि वे इस बार पंचायत चुनाव में अपना मुखिया कैसा चुनेंगे।



Body:डूंगरपुर शहर से महज 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बिलडी है, जहां पहले चरण के तहत 17 जनवरी को मतदान होना है। पंचायत चुनावों को लेकर यहां नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पंचायत की आबादी करीब 5 हजार है, जिसमे से 3652 मतदाता है जो अपने गांव का मुखिया चुनेंगे।
पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार के 8 दिन है तो वही उम्मीदवारों ने ताकत झोंक दी है। ईटीवी भारत की टीम ने बिलडी गांव पंहुचकर कि लोगों से बातचीत की ओर जाना कि उनका सरपंच कैसा होना चाहिये। सरपंच से उनकी क्या उम्मीदें है तो लोगों ने एक बात साफ कहीं की जो भी सरपंच बनेगा वह गांव की हर छोटी-मोटी समस्या का समाधान करें वहीं होगा।
गांव के लोगो से जब बात की तो कहा कि शहर से नजदीक होने के बावजूद गांव में कई छोटी मोटी समस्याएं है। गांव के कई मोहल्लों में आज तक सीसी सड़के नहीं बनी है। नालियों का काम नहीं हुआ है। शमशान घाट को सही ढंग से नहीं बनाया गया है। इसके अलावा लोगो ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने, आवास योजना, शौचालय योजना, पशुघर योजना जैसी अनगिनत सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। हालांकि कई लोग वर्तमान सरपंच के कार्यकाल से खुश भी नजर आए।

- सरपंच का पद महिला के लिए आरक्षित तो पत्नी को बनाया उम्मीदवार
ग्राम पंचायत बिलडी में सरपंच पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है। इस बार पंचायत में सरपंच का पद महिला के लिए आरक्षित है। ऐसे में वर्तमान पुरुष सरपंच का पत्ता साफ हो गया, लेकिन सरपंच ने अपनी पत्नी को ही उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। अब देखना है कि पंचायत की जनता किस महिला को अपना मुखिया बनाती है। पंचायत में कुल 9 वार्ड है, जिसमे से वार्ड 3 में पंच का चुनाव निर्विरोध हो चुका है। बचे 8 वार्डो में 32 उम्मीदवारो के बीच मतदान होगा।

- ग्राम पंचायत बिलडी की फैक्ट फाइल
1. मतदाता- 3652
2. पुरुष मतदाता- 1777
3. महिला मतदाता- 1875
4. सरपंच उम्मीदवार- 9
5. वार्ड - 9
6. वार्ड 3 में पंच का निर्विरोध निर्वाचन।
7. आठ वार्डो में कुल 32 उम्मीदवार मैदान में, जिसमे से 15 पुरुष और 17 महिला पंच की उम्मीदवार है।


बाईट 1- चंपा बाई, ग्रामीण
बाईट 2- सोमा भाई, ग्रामीण
बाईट 3- नाथी बाई, ग्रामीण
बाईट 4- शंकरलाल कटारा, ग्रामीण







Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.