डूंगरपुर. जिले में 10 मई से 24 मई तक शुरू हो रहे सख्त लॉकडाउन की पालना कराने को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से शहर से लेकर गांवों तक फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन की पालना करने और बिना वजह घरों से नही निकलने के साथ ही कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने का संदेश दिया.
बता दें कि, वीकेंड कर्फ्यू के बाद कल यानि 10 मई से सख्त लॉकडाउन लागू हो जाएगा, जिसके तहत कोतवाली, सदर, सागवाडा, चितरी, रामसागड़ा, धम्बोला सहित अन्य थाना क्षेत्र के पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च और बाइक पर रैली के माध्यम से आमजन को लॉक डाउन की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने का आव्हान किया.
यह भी पढ़ें: PM केयर फंड के वेंटिलेटर से चांदी कूट रहा निजी अस्पताल, कलेक्टर ने कहा- सरकारी अस्पताल में नहीं हो रहा था उपयोग
वहीं, पुलिस ने उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी. इसके साथ इस मौके पर एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि, कोरोना के खतरे को रोकने के लिए सरकार की ओर से 10 मई से 24 मई तक सख्त लोकडाउन लागू किया गया है, जिसमें कई सख्तियां बरती जाने वाली है.
इसी बीच एसपी ने लोगों को कोरोना के खतरे के साथ सख्ती से बचाने के लिए जिलेभर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. वहीं, एसपी का कहना है कि, सोमवार से पुलिस सख्त लॉकडाउन के अनुसार कार्य करते हुए सख्ती बढ़ाएगी. ऐसे में एसपी जोशी ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आमजन से सरकार के साथ ही प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.