डूंगरपुर. प्रदेश के दक्षिणांचल में आदिवासी बहुल बांसवाड़ा-डूंगरपुर की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को चुनावी मैदान में धूल चटाते हुए पहली बार चुनाव लड़ने वाली बीटीपी को यहां दो सीटों पर कामयाबी मिली थी. वहीं, अब विधानसभा चुनाव के ठीक पहले इस इलाके में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है. इधर, आप के नेताओं ने डूंगरपुर में प्रेस वार्ता कर पूरे आदिवासी इलाके में बड़ा जनसमर्थन मिलने का दावा किया है.
सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए आप के बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा प्रभारी राजीव पंड्या ने कहा कि पिछले एक माह में डूंगरपुर जिले में तीन हजार से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. पंड्या ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं के मुद्दों पर राजस्थान की सभी 200 विधानसभाओं में चुनाव लड़ेगी.
इसे भी पढ़ें - सांसद राज्यवर्धन राठौड़ पर आप का पलटवार, कहा- 'गूंगे गुड्डे' सांसद आप के बजाए राज्य हित के मुद्दे उठाएं
उन्होंने दावा किया कि आदिवासी अंचल में बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं. इधर, डूंगरपुर जिले में भाजपा और बीटीपी दोनों पार्टियों को छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वाले पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने आदिवासी इलाके में भाजपा, कांग्रेस और बीटीपी तीनों पार्टियों पर निशाना साधा.
कटारा ने कहा कि जयपुर में बीटीपी और कांग्रेस की सांठगांठ है तो वहीं, डूंगरपुर में बीजेपी और कांग्रेस मिलकर इलू-इलू कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इन तीनों पार्टियों के नेता मिलकर निजी स्वार्थ के लिए आदिवासियों को गुमराह करते आ रहे हैं. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी आदिवासी जनता को जागरूक करने का काम करेगी और बिना भेदभाव के सभी जाति वर्ग के लोगों के हितों की लड़ाई लड़ेगी.