ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पक्षकारों व मुल्जिमों के बीच सांठगांठ कराने वाले पुलिसकर्मियों और वकीलों के खिलाफ आया बार एसोसिएशन - bar assosiation memorandum to SP Sudhir Joshi

बार एसोसिएशन ने मुल्जिमों और पक्षकारों के साथ सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ वकीलों पर अंकुश लगाने की मांग रखी है. इसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है.

डूंगरपुर बार एसोसिएशन , bar assosiation memorandum to SP Sudhir Joshi
बार एसोसिएशन के वकीलों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 5:10 PM IST

डूंगरपुर. जिले में बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. बार एसोसिएशन ने सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ वकीलों पर अंकुश लगाने की मांग रखी है. बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट हितेंद्र पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वकीलों ने एसपी सुधीर जोशी को ज्ञापन सौंपा.

बार एसोसिएशन के वकीलों ने किया प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष हितेंद्र पटेल ने बताया कि जिले के थानों और चौकियों में पुलिसकर्मी वकीलों से सांठगांठ कर पक्षकारों और मुलजिम ऊपर दबाव बनाते हैं. वहीं पुलिसकर्मी कमीशन एजेंट के रूप में काम कर न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मी अपने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर सिविल मामलों में भी हस्तक्षेप करते हैं और उनकी मंशा पूरी नहीं होने पर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत करते हुए मामले को फौजदारी रंग भी दे देते हैं.

पढ़ें: Budget 2021 Reaction: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा- राजस्थान और दूसरे राज्य जहां चुनाव नहीं हैं उन्होंने क्या गुनाह किया

ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने पुलिसकर्मियों और अनुसंधान अधिकारियों द्वारा थानों और पुलिस चौकियों पर की जा रही गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। इसके अलावा ढाई माह पूर्व अधिवक्ता अमोल जैन के साथ एक पुलिस अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता के मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर भी रोष जताया। बार एसोसिएशन में वकील के साथ अभद्रता मामले में अब तक की गई जांच रिपोर्ट भी बताने की मांग रखी। बार एसोसिएशन ने दोनों ही मांगो का समाधान करने की गुहार लगाई है।

डूंगरपुर. जिले में बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. बार एसोसिएशन ने सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ वकीलों पर अंकुश लगाने की मांग रखी है. बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट हितेंद्र पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वकीलों ने एसपी सुधीर जोशी को ज्ञापन सौंपा.

बार एसोसिएशन के वकीलों ने किया प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष हितेंद्र पटेल ने बताया कि जिले के थानों और चौकियों में पुलिसकर्मी वकीलों से सांठगांठ कर पक्षकारों और मुलजिम ऊपर दबाव बनाते हैं. वहीं पुलिसकर्मी कमीशन एजेंट के रूप में काम कर न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मी अपने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर सिविल मामलों में भी हस्तक्षेप करते हैं और उनकी मंशा पूरी नहीं होने पर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत करते हुए मामले को फौजदारी रंग भी दे देते हैं.

पढ़ें: Budget 2021 Reaction: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा- राजस्थान और दूसरे राज्य जहां चुनाव नहीं हैं उन्होंने क्या गुनाह किया

ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने पुलिसकर्मियों और अनुसंधान अधिकारियों द्वारा थानों और पुलिस चौकियों पर की जा रही गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। इसके अलावा ढाई माह पूर्व अधिवक्ता अमोल जैन के साथ एक पुलिस अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता के मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर भी रोष जताया। बार एसोसिएशन में वकील के साथ अभद्रता मामले में अब तक की गई जांच रिपोर्ट भी बताने की मांग रखी। बार एसोसिएशन ने दोनों ही मांगो का समाधान करने की गुहार लगाई है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.