डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के चक महूडी पंचायत के डीमिया गांव में मंगलवार को एक बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद बेटा मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बुधवार को बड़े भाई ने छोटे भाई के खिलाफ पिता की हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
कोतवाली सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया की मृतक शिवा (50) पुत्र भाना के मनात के बड़े बेटे प्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अपनी बहन और दामाद से मिलने के लिए पड़ोस में ही अपने छोटे भाई के घर गए हुए थे. आंगन में ही सब बैठकर बातें कर रहे थे, तभी शिवा का छोटा बेटा सुनील वहां आ गया. वह पिछले 7 दिन से घर पर नहीं आया था, इसलिए उसके पिता शिवा ने घर नहीं आने का कारण पूछा. इसपर सुनील ने गुस्से में आकर पिता से बदसलूकी की और मारपीट शुरू कर दी.
चूल्हे से जलती लकड़ी से किया हमला : वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह शिवा को उसके बेटे से बचाया तो आरोपी ने चूल्हे से जलती हुई लकड़ी निकाली और पिता के गले पर वार कर दिया. इससे शिवा बुरी तरह घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आरोपी ने बाकि लोगों से भी मारपीट करने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसी वहां पहुंच गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मंगलवार देर रात शव को डूंगरपुर मोर्चरी में रखवाया. बुधवार सुबह मृतक के बड़े बेटे प्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है. आरोपी सुनील की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.