डूंगरपुर. डूंगरपुर नगर परिषद के चुनाव परिणाम में भाजपा ने 40 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की है. चुनाव परिणाम सामने आने के 2 घंटे बाद ही भाजपा ने सभापति के नाम की भी घोषणा कर दी है. अमृत कलासुआ डूंगरपुर नगर परिषद के नए सभापति होंगें.
डूंगरपुर नगर परिषद में लगातार सातवीं बार जीत से भाजपा उत्साहित है. भाजपा ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 2 सीटों पर भाजपा के बागी प्रत्याशी जीते है. ऐसे में उनके भी भाजपा को ही समर्थन की संभावना है. जीत के बाद से भाजपा में नए सभापति उम्मीदवार को लेकर कयास लगने शुरू हो चुके थे. इस बार डूंगरपुर नगर परिषद में सभापति की सीट एसटी रिजर्व होने के कारण एसटी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चाएं चल रही थी.
पढ़ेंः प्रदेश के 90 निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस के दिग्गज फेल या पास ? यहां जानें पूरा आकलन
इसी बीच जीत के दो घंटे के बाद ही भाजपा ने सभापति प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. वार्ड 39 से जीतकर आये अमृत कलासुआ भाजपा के सभापति उम्मीदवार होंगे. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया ने मीडिया से बातचीत में अमृत कलासुआ के नाम की घोषणा की. सांसद ने कहा कि शहर की जनता ने एक बार फिर भाजपा और उसके उम्मीदवारों पर विश्वास जताया है और भाजपा उस पर खरा उतरेगी.
पढ़ेंः अजमेर नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित, BJP के 48 प्रत्याक्षियो ने ली शपथ
उन्होंने कहा कि शहर में भाजपा ने विकास के कई काम करवाए हैं, जिस कारण शहर की जनता ने भरोसा किया है. बता दें कि अमृत कलासुआ भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष है और राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति लेकर संगठन के लिए लंबे समय से काम कर रहे है.