डूंगरपुर. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अपने तीसरे सत्र में प्रवेश कर रहा है. मेडिकल कॉलेज को 2017 में मंजूरी मिली थी. इसके बाद वर्ष 2018 में पहली बार 100 MBBS सीटों पर प्रवेश दिया गया था. अगले ही वर्ष 2019 में सरकार ने 50 MBBS सीटों की बढ़ोतरी करते हुए 150 सीटों पर एडमिशन किये थे. वर्ष 2020 में भी तीसरे बैच के लिए 150 एमबीबीएस सीटों पर कॉउसलिंग के जरिये विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया गया था.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. श्रीकांत असावा ने बताया कि तीसरे बैच के लिए 150 MBBS सीटों पर एडमिशन पूरे हो चुके है. MBBS विद्यार्थियों की कॉउंसलिंग भी पूरी कर ली गई है. लेकिन अब तक सरकार की ओर से शैक्षणिक सत्र शुरू करने को लेकर कोई आदेश नहीं आया है.
साथ ही बताया कि कोरोना माहामारी के कारण पहले ही एडमिशन देरी से हुए है. सरकार की ओर से एमबीबीएस के तीसरे और चौथे बैच के शैक्षणिक कार्य के आदेश है. लेकिन पहले और दूसरे बैच को लेकर अब तक कोई आदेश नहीं आया है.
पढ़ें- डूंगरपुर: निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी BJP
उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज की ओर से शैक्षणिक सत्र को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जैसे ही सरकार की ओर से आदेश आते है, वैसे ही शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा.