ETV Bharat / state

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में MBBS के लिए प्रवेश पूरे, कोविड-19 के कारण शैक्षणिक सत्र में हुई देरी - Corona Mahamari

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में तीसरे बैच के लिए 150 MBBS सीटों पर एडमिशन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन अपनी उपलब्धि मान रहा है, लेकिन आधा सत्र बीतने के बाद भी कोरोना महामारी के चलते शैक्षणिक सत्र शुरू नहीं हो सका है. वहीं कॉलेज प्रबंधन सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहा है.

Dungarpur Medical College,Dungarpur latest news
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में 150 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन पूरे
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:48 PM IST

डूंगरपुर. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अपने तीसरे सत्र में प्रवेश कर रहा है. मेडिकल कॉलेज को 2017 में मंजूरी मिली थी. इसके बाद वर्ष 2018 में पहली बार 100 MBBS सीटों पर प्रवेश दिया गया था. अगले ही वर्ष 2019 में सरकार ने 50 MBBS सीटों की बढ़ोतरी करते हुए 150 सीटों पर एडमिशन किये थे. वर्ष 2020 में भी तीसरे बैच के लिए 150 एमबीबीएस सीटों पर कॉउसलिंग के जरिये विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया गया था.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में 150 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन पूरे

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. श्रीकांत असावा ने बताया कि तीसरे बैच के लिए 150 MBBS सीटों पर एडमिशन पूरे हो चुके है. MBBS विद्यार्थियों की कॉउंसलिंग भी पूरी कर ली गई है. लेकिन अब तक सरकार की ओर से शैक्षणिक सत्र शुरू करने को लेकर कोई आदेश नहीं आया है.

साथ ही बताया कि कोरोना माहामारी के कारण पहले ही एडमिशन देरी से हुए है. सरकार की ओर से एमबीबीएस के तीसरे और चौथे बैच के शैक्षणिक कार्य के आदेश है. लेकिन पहले और दूसरे बैच को लेकर अब तक कोई आदेश नहीं आया है.

पढ़ें- डूंगरपुर: निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी BJP

उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज की ओर से शैक्षणिक सत्र को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जैसे ही सरकार की ओर से आदेश आते है, वैसे ही शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा.

डूंगरपुर. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अपने तीसरे सत्र में प्रवेश कर रहा है. मेडिकल कॉलेज को 2017 में मंजूरी मिली थी. इसके बाद वर्ष 2018 में पहली बार 100 MBBS सीटों पर प्रवेश दिया गया था. अगले ही वर्ष 2019 में सरकार ने 50 MBBS सीटों की बढ़ोतरी करते हुए 150 सीटों पर एडमिशन किये थे. वर्ष 2020 में भी तीसरे बैच के लिए 150 एमबीबीएस सीटों पर कॉउसलिंग के जरिये विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया गया था.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में 150 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन पूरे

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. श्रीकांत असावा ने बताया कि तीसरे बैच के लिए 150 MBBS सीटों पर एडमिशन पूरे हो चुके है. MBBS विद्यार्थियों की कॉउंसलिंग भी पूरी कर ली गई है. लेकिन अब तक सरकार की ओर से शैक्षणिक सत्र शुरू करने को लेकर कोई आदेश नहीं आया है.

साथ ही बताया कि कोरोना माहामारी के कारण पहले ही एडमिशन देरी से हुए है. सरकार की ओर से एमबीबीएस के तीसरे और चौथे बैच के शैक्षणिक कार्य के आदेश है. लेकिन पहले और दूसरे बैच को लेकर अब तक कोई आदेश नहीं आया है.

पढ़ें- डूंगरपुर: निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी BJP

उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज की ओर से शैक्षणिक सत्र को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जैसे ही सरकार की ओर से आदेश आते है, वैसे ही शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.