डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध देसी शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा भट्टियां तोड़ी और 13 हजार लीटर कच्ची महुआ शराब को नष्ट किया है.
इसके साथ ही पुलिस ने 210 लीटर देसी शराब को जब्त करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डूंगरपुर जिले में पुलिस की ओर से लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिला एसपी सुधीर जोशी ने बताया की सागवाड़ा डीएसपी निरंजन चारण और सागवाड़ा सीआई अजय सिंह राव के नेतृत्व में अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई होते ही कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन से ज्यादा शराब बनाने की भट्टियां तोड़ते हुए 12 हजार लीटर देसी महुआ वाश नष्ट किया है. इसके साथ ही कच्ची शराब बनाने का सामान भी नष्ट किया है. पुलिस की टीम ने 150 लीटर अवैध देसी महुआ शराब भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की राज्यपाल से मुलाकात, सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म
वहीं सीमलवाड़ा इलाके में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक हजार लीटर महुआ वाश को नष्ट किया है. इसके साथ ही यहां से 60 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है और मौक से एक आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.