ETV Bharat / state

डूंगरपुर में हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार - डूंगरपुर पुलिस कार्रवाई

डूंगरपुर की सदर थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Dungarpur news, Accused arrested
डूंगरपुर में हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:38 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना पुलिस ने आसेला गांव में होली के दूसरे दिन धुलंडी पर युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की लट्ठ मारकर हत्या की थी. मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. सदर थाना सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया की आसेला गांव निवासी प्रभुलाल रोत होली के दूसरे दिन 29 मार्च को धुलंडी के दिन दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. इस दौरान गांव का ही धनपाल पुरानी रंजिश को लेकर हाथों में लट्ठ लेकर आया और उसके सिर पर लट्ठ से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में शराब सेल्समैन पर लाठियों से हमला, इलाज के दौरान मौत

वारदात के बाद आरोपी धनपाल बगड़ी मौके से फरार हो गया. वहीं हमले में गंभीर रूप से घायल प्रभुलाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसने 1 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. इसके बाद मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी. वहीं पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी धनपाल बगड़ी को उसके ससुराल मेनात से गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया है.

सवाई माधोपुर में मारपीट मामले में गिरफ्तार

सवाई माधोपुर में मान टाउन थाना क्षेत्र स्थित जटवाड़ा गांव में विगत दिवस हुई मारपीट की घटना को लेकर आक्रोशित माली समाज के लोगों ने मान टाउन थाने का घेराव किया है. साथ ही थाना पुलिस से मारपीट के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर मेगा हाईवे को जाम करने की चेतावनी दी है. मामले की गंभीरता को लेकर हरकत में आई पुलिस ने मारपीट के आरोपी संजय शर्मा, उनके पुत्र शुभम शर्मा आदि को गिरफ्तार किया है. मारपीट में घायल का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है. मान टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना पुलिस ने आसेला गांव में होली के दूसरे दिन धुलंडी पर युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की लट्ठ मारकर हत्या की थी. मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. सदर थाना सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया की आसेला गांव निवासी प्रभुलाल रोत होली के दूसरे दिन 29 मार्च को धुलंडी के दिन दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. इस दौरान गांव का ही धनपाल पुरानी रंजिश को लेकर हाथों में लट्ठ लेकर आया और उसके सिर पर लट्ठ से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में शराब सेल्समैन पर लाठियों से हमला, इलाज के दौरान मौत

वारदात के बाद आरोपी धनपाल बगड़ी मौके से फरार हो गया. वहीं हमले में गंभीर रूप से घायल प्रभुलाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसने 1 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. इसके बाद मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी. वहीं पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी धनपाल बगड़ी को उसके ससुराल मेनात से गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया है.

सवाई माधोपुर में मारपीट मामले में गिरफ्तार

सवाई माधोपुर में मान टाउन थाना क्षेत्र स्थित जटवाड़ा गांव में विगत दिवस हुई मारपीट की घटना को लेकर आक्रोशित माली समाज के लोगों ने मान टाउन थाने का घेराव किया है. साथ ही थाना पुलिस से मारपीट के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर मेगा हाईवे को जाम करने की चेतावनी दी है. मामले की गंभीरता को लेकर हरकत में आई पुलिस ने मारपीट के आरोपी संजय शर्मा, उनके पुत्र शुभम शर्मा आदि को गिरफ्तार किया है. मारपीट में घायल का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है. मान टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.