डूंगरपुर. जिले के रोडवेज बस स्टैंड के सामने सोमवार देर शाम को एक व्यक्ति से लूटपाट की वारदात हुई. बांसवाड़ा निवासी शख्स अहमदाबाद से इलाज करवाकर लौट रहा था और डूंगरपुर बस स्टैंड के पास एक बदमाश ने मारपीट करते हुए उससे रुपए और मोबाइल छीन लिया. इसके बाद भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने पेश की मानवीयता की मिसाल
वारदात के बाद पीड़ित सूरज के पास 100 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा जिले में जाने तक के लिए रुपये भी नहीं बचे थे. ऐसे में पीड़ित ने अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई तो एएसआई देवेंद्रसिंह ने उसे 300 रुपये की मदद करते हुए उसे वापस बस स्टैंड पर छोड़ते हुए घर के लिये रवाना कर दिया.
डेढ़ साल पहले मुआवजे के लिए स्टेट हाइवे जाम करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर की साबला थाना पुलिस ने मुआवजे की मांग को लेकर स्टेट हाइवे जाम करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 7 जनवरी 2020 को उदयपुर-बांसवाड़ा रोड पर साबला कस्बे के पास एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई थी.
इसके बाद कुछ लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाइवे पर जाम कर दिया था. घटना के बाद पुलिस ने रोड जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. वही मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे.
पढ़ेंः Rajasthan Corona Update: 14,289 नए मामले आए सामने, 155 मरीजों की मौत
इसी मामले में पुलिस डेढ़ साल से आरोपियो की तलाश कर रही थी और कई जगहों पर दबिश दी गई. सोमवार को पारडा ईटीवार निवासी रमेश खराड़ी, ढाणी कटारा गांव निवासी रमेश कटारा और धर्मेंद्र कटारा, साबला निवासी राहुल डोडियार ओर खानन निवासी भरत मीणा को गिरफ्तार कर लिया है.