डूंगरपुर. प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शनिवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. कांग्रेस कमेटी में उनका स्वागत किया. बैठक में उन्होंने मतभेद भुलाकर पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस की जीत को लेकर एकजुट होने की अपील की.
मंत्री उदयलाल आंजना ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सबकुछ ठीक होते हुए भी हम लोकसभा चुनावों में अच्छा नही कर पाए. विधानसभा चुनावों में भी अच्छे परिणाम नही मिले, लेकिन हमें प्रयास नही छोड़ना है. मंत्री ने चित्तोड़गढ़ जिले का उदाहरण देते हुए कहा डूंगरपुर जिले की तरह ही वहां भी इसी तरह के हालात थे विधायक और कांग्रेस एक नहीं थे, लेकिन मंत्री बनने के बाद मतभेद भुलाकर एक साथ बैठना शुरू किया. यह बात जब सीएम को पता लगी तो वे भी खुश हुए. कुछ इसी तरह की स्थिति डूंगरपुर में भी है और सभी जानते है कि यहां कितने मतभेद है. मंत्री ने कहा कि जब हम एक पार्टी के है, एक जाजम पर बैठना है तो फिर एक होकर काम करेंगे तो कांग्रेस आगे बढ़ेगी और इससे आपका भी सम्मान बढेगा. प्रदेश में सरकार है फिर भी दूर-दूर जा रहे हैं.
मंत्री आंजना ने साफ शब्दों में कहा कि हम लोकसभा और विधानसभा में भले ही अच्छा नहीं कर पाए लेकिन अब पंचायतीराज चुनाव संजीवनी बूटी की तरह है, जिसमे हमारे प्रधान, जिला प्रमुख, सरपंच बने तो राज का फायदा क्षेत्र को मिलेगा ओर साथ ही कांग्रेस की खोई हुई साख भी एक बार फिर बन जाएगी. मंत्री ने यह भी कहा कि पंचायतीराज में हारे तो यहां हालात दूसरे होंगे. मै यहां बैठक लेने आऊंगा तो नारे लगाने वाले दूसरी पार्टी के लोग होंगे ओर वे झंडे बताएंगे. इसलिए पंचायतीराज में कैसे अच्छा प्रदर्शन करना है इस ओर ध्यान दे. मुख्यमंत्री भी इसको लेकर गंभीर है.
बैठक में पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा, विधायक गणेश घोघरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने संबोधित किया और कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय किसानों के कर्जमाफी में भारी मात्रा में गड़बड़ियां हुई है, जिसकी जांच में अधिकारियों ने भी खानापूर्ति ही कि गई है और कोई कार्रवाई नही की गई. इस पर मंत्री आंजना ने मामले में अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे जानकारी लेकर कहा कि कार्रवाई की जाएगी.