डूंगरपुर. जिले में भारतीय किसान संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही चुनाव के समय किसानों से किए गए वायदे को 10 दिन में पूरा करने की चेतावनी भी दी.
किसानों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं हुई तो सभी कियान उग्र आंदोलन करेंगे. बता दें कि भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिलेभर के किसान बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. यह प्रदर्शन किसान संघ के जिलाध्यक्ष मोगजी भाई पाटीदार, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंगजी पाटीदार, कोषाध्यक्ष रतनजी पाटीदार के नेतृत्व में किया गया है.
इस दौरान किसानों ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. किसानों ने कहा कि चुनावों के वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किए थे. साथ ही किसानों का बिजली बिल माफ करने का भी वादा किया गया था, लेकिन आज तक राज्य सरकार किसानों से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है. जबकि आज के दौर में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. किसान संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
जिसमें किसानों में बिजली, समर्थन मूल्य पर खरीद, ऋण, आपदा मुआवजा, सिंचाई सहित कई मांगें रखी गईं हैं. प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंगजी पाटीदार ने बताया कि सरकार ने खरीफ फसल 2019 के मुआवजे की घोषणा की थी, लेकिन अब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है.
पढ़ें: प्रदेश में सिटी बसों के संचालन को लेकर गृह विभाग ने जारी किए आदेश
कृषि बिजली बिलों में दिया जाने वाला 833 रुपए प्रतिमाह का अनुदान फिर से शुरू करने, समर्थन मूल्य पर पर उत्पादन की 40 प्रतिशत फसल खरीदने सहित कई मांगें रखी गई हैं. साथ ही इन मांगों के पूरा नहीं होने पर आगामी आने वाले दिनों में किसानों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.