डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक गूंगी और मंदबुद्धि युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. युवती अकेली आम के पेड़ के नीचे बैठी थी और आरोपी ने उसके साथ रेप किया. घटना के बाद अब पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
सदर थाना एसआई राजेंद्रसिंह ने बताया कि 29 वर्षीय पीड़िता के भाई की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन (29) गूंगी और मंदबुद्धि है. बुधवार शाम के समय वह घर के सामने ही एक आम के पेड़ के नीचे अकेली बैठी थी. घर के सभी लोग काम कर रहे थे. उसी समय पाल देवल बटका फला का रहने वाला प्रजा पुत्र हकरा कोटेड वहां आया. उसकी बहन को अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ की. साथ ही गूंगी और मंदबुद्धि बहन के साथ आरोपी ने रेप किया.
पढ़ें : 24 करोड़ के डोनेशन का झांसा दे ठगे 15 लाख, एक आरोपी पकड़ा, खाते में 80 लाख रुपए फ्रीज
पीड़िता के भाई की ओर से रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की हरकत देखकर परिवार के लोग दौड़कर आए, लेकिन आरोपी मौके से भाग गया. घटना के बाद मंदबुद्धि और गूंगी पीड़िता ने इशारों में ही वारदात के बारे में बताया, लेकिन पीड़िता डरी और सहमी हुई है. सदर थाना एसआई राजेंद्रसिंह ने बताया कि घटना को लेकर परिजन देर रात को पीड़िता के साथ सदर थाने पहुंचे. पुलिस ने मामले में पीड़िता के भाई की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की ओर से गुरुवार को पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जायेगा. दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है.