डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में NH 48 पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे(road accident) में कार सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति की बिछीवाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में एक महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी में सामने आया कि एक कार उदयपुर (Udaipur) से अहमदाबाद (Ahemdabad) की ओर जा रही थी. कार नेशनल हाइवे 48 पर आरा मोड़ के पास पंहुची और अनियंत्रित होकर पलट गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. जिसमें से 3 लोगों के सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोंटे आने से मौके पर मौत हो गई थी. वहीं कार (Car) में सवार 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बिछीवाड़ा अस्पताल (Bichiwada Hospital) में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें. Jodhpur: बोरुंदा में बेखौफ बदमाश, फाइनेन्स कम्पनी के मैनेजर से लूटे रुपए 1 लाख
मृतकों के शव को बिछीवाड़ा अस्पताल से डूंगरपुर जिला अस्पताल (Dungarpur District Hospital) के मुर्दाघर में रखवाया गया है. वहीं हादसे में घायल एक महिला समेत 3 लोगोंं को बिछीवाड़ा से डूंगरपुर रेफर कर दिया है. शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.