डूंगरपुर. जिले में अब कोरोना से मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. खासकर बुजुर्ग कोरोना की चपेट में आने के बाद काल का ग्रास बन रहे हैं. डूंगरपुर कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 72 साल के बुजुर्ग की मंगलवार देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 72 साल का यह बुजुर्ग सागवाड़ा के बोहरावाड़ी निवासी है, जिसकी तबीयत 10 अगस्त को खराब हुई थी, इसके बाद उसे सागवाड़ा से डूंगरपुर रैफर कर दिया था. यहां उसे आइसोलेशन में भर्ती कर सैंपल लिए गए थे, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. वहीं वह हाइपरटेंशन का भी मरीज था, जिस पर उसने मंगलवार देर रात को दम तोड़ दिया.
इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षित तरीके से शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां बुधवार को बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाया गया.
पढ़ेंः राजस्थान में रिकॉर्ड 1217 नए कोरोना केस, 11 मौत...आंकड़ा 54,887
साबला से आए 6 नए मरीज...
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से बुधवार सुबह 6 नए मरीज सामने आए हैं, जो आसपुर ब्लॉक के साबला से हैं. इसमें एक 69 साल की बुजुर्ग महिला सहित 3 महिलाएं हैं. जबकि 53 अन्य पुरुष कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके बाद इन सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. चिकित्सा विभाग की टीमें भी अलर्ट हो गई हैं और गांव में सर्वे का कार्य करवाया जाएगा. बता दें कि जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 751 तक पहुंच गया है.