डूंगरपुर. जिले में शुक्रवार को दूसरे चरण के तहत तीन पंचायत समितियों में मतदान हुआ. जिले के सीमलवाड़ा, चिखली और गलियाकोट पंचायत समितियों में जिला परिषद की 8 व पंचायत समिति के 53 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ. सुबह से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह नजर आया.
शाम 5 बजते ही मतदान केंद्रों के बंद हो गए और जो मतदाता मतदान केंद्रों में पंहुच गए थे उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद ईवीएम मशीन सील कर दी गई. इसके बाद मतदान दल वापस जिला मुख्यालय पर पंहुची ओर एसबीपी कॉलेज में बनाये गए स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को जमा कर दिया गया.
पढ़ें- नगर परिषद चुनाव : टिकट वितरण को लेकर भाजपाइयों में आक्रोश...जमकर की नारेबाजी
जिला निर्वाचन विभाग के कंट्रोल रूम के अनुसार दूसरे चरण के तहत 71.27 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सर्वाधिक मतदान चिखली पंचायत समिति में 76.17 प्रतिशत हुआ. इसी तरह सीमलवाड़ा में 71.29 प्रतिशत और गलियाकोट में 66.39 प्रतिशत मतदान हुआ है जो पहले चरण के मतदान से 11 प्रतिशत ज्यादा है. आपको बता दे कि दूसरे चरण के तहत जिले में 3 पंचायत समितियों में मतदान हुआ है. जिसमे जिला परिषद की 8 सीटों के लिए 27 उम्मीदवार मैदान में है. जिला परिषद में भाजपा, कांग्रेस के अलावा बीटीपी के बीच कड़ा मुकाबला है. वही पंचायत समिति सदस्यों की 53 सीटों के लिए 197 उम्मीदवार है, जिनके बीच टक्कर है.