डूंगरपुर. जिले में रविवार शाम को एक बार फिर 6 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें से 5 साबला और 1 झोथरी से कोरोना पॉजिटिव आया है, जबकि आज पूरे दिन में अब तक 17 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 617 तक पंहुच गया है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से रविवार शाम को 379 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव 6 केस में से 5 साबला से है, जबकि एक झोथरी से.
आसपुर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि साबला के 5 पॉजिटिव केस रिश्ते में चचेरे भाइयों का परिवार है. परिवार में पिछले दिनों किसी की मौत हो गई थी, जिसके बाद समाज के लोग बैठक के लिए आए थे. इसी कारण कोरोना की संभावना जताई जा रही है. रविवार की रिपोर्ट में इस परिवार से 3 पुरुष और 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके अलावा झोथरी में भी 1 कोरोना पॉजिटिव मामला आया है, जो पहले से ही जिला कोविड अस्पताल में भर्ती था. वहीं, साबला में चिकित्सा टीमें अलर्ट हो गई है. कोरोना मरीजों को अब कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.
पढ़ें- डूंगरपुर में 7 नए पॉजिटिव मामले, चिकित्सा विभाग अलर्ट
बता दें कि डूंगरपुर जिले में रविवार सुबह के समय भी 11 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे. इसी के साथ आज एक दिन में अब तक कुल 17 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 617 तक पंहुच गया है. हालांकि इसमें से 500 से ज्यादा मरीजों की अब तक छुट्टी हो चुकी है.
1 जुलाई को भी कोरोना के मरीज आए थे सामने...
जिले के सागवाड़ा से 1 जैन मुनि कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उनका भी इलाज शुरू कर दिया गया है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से शनिवार शाम को 305 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई थे, जिसमें 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे.