डूंगरपुर. जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में कमी आई थी, लेकिन सोमवार सुबह डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें से 3 डूंगरपुर शहर से हैं तो वहीं 2 सागवाड़ा क्षेत्र के वरसिंगपुर गांव और एक सागवाड़ा के राजपुर का मामला है. कोरोना पॉजिटिव आए इन मरीजों को अब डूंगरपुर कोविड 19 अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.
वहीं, डूंगरपुर शहर में कोरोना पॉजिटिव केस आते ही एक बार फिर प्रशासन पुलिस और चिकित्सा विभाग की हलचल तेज हो गई है. शहर में पुराना बस स्टैंड से एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आते ही उस क्षेत्र की दुकानों को बंद करवाया जा रहा है और कर्फ्यू की तैयारी चल रही है. इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजो के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है और उनके भी सैंपल लिए जाएंगे.
पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के निजी रिसोर्ट में ठहरे गुजरात कांग्रेस के 22 विधायक, सियासी चर्चा जोरों पर
जानकारी के अनुसार डूंगरपुर शहर में डेढ़ माह बाद कोरोना के केस सामने आए हैं. अप्रैल माह में मुम्बई से लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया था. इसके बाद डूंगरपुर शहर शांत था, लेकिन नए पॉजिटिव केस आते ही हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से डूंगरपुर शहर के न्यू कॉलोनी की एक महिला, पुराना बस स्टैंड निवासी 60 वर्षीय दो बुजुर्ग, सागवाड़ा क्षेत्र के वरसिंगपुर गांव में 2 महिलाएं और सागवाड़ा के राजपुर आंगनबाड़ी केंद्र के पास 5 वर्षीय एक बालक शामिल है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 379 हो चुका है.