ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 55 वर्षीय वृद्ध ने कोरोना से जीती जंग, डॉक्टरों को बताया भगवान का रूप

author img

By

Published : May 11, 2020, 9:17 PM IST

डूंगरपुर में सोमवार को एक तरफ जहां कोरोना पॉजिटिव केस आया, तो वहीं दूसरी ओर मुंगेड के कोरोना पॉजिटिव मरीज की लगातार तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. ऐसे में जिले में पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले मरीजों की संख्या अब 6 हो गई है.

डूंगरपुर में कोरोना वायरस, Corona virus in Dungarpur
कोरोना से ठीक हुआ मरीज

डूंगरपुर. जिले में एक ओर कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर राहत भरी खबर भी आ रही है. जिले में 25 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आए मुंगेड निवासी 55 वर्षीय वृद्ध को 16 दिनों तक डूंगरपुर अस्पताल में इलाज के बाद अब पूरी तरह से ठीक होने पर सोमवार को छुट्टी दे दी गई है.

कोरोना पॉजिटिव की लगातार 3 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल और चिकित्साकर्मियों ने फूल भेंट कर उन्हें घर के लिए रवाना किया. इस दौरान पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीज की आंखे भी खुशी से नम हो गई. वहीं उन्होंने डॉक्टरों को भगवान का रूप बताया.

इस दौरान डॉक्टरों ने मरीज को घर जाने के बाद भी 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है. साथ ही घर-परिवार के सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन की पालना करवाने की अपील की. कोरोना नेगेटिव हुए मरीज के घर पहुंचते ही परिवार की आंखों में खुशी के आंसू भी छलक आए.

पढ़ेंः सांभर के पास नालियासर झील में मृत मिले प्रवासी पक्षी, मछलियों के भी मिले शव

बता दें कि 55 वर्षीय वृद्ध मुम्बई से घर लौट रहा था.तब साबला में ही उसे पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रख दिया गया. इस बीच वह अपने घर-परिवार के लोगों से भी नहीं मिल पाया था. यही कारण है कि परिवार के मुखिया के ठीक होकर घर लौटने पर खुशी के आंसू छलक आए.

डूंगरपुर. जिले में एक ओर कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर राहत भरी खबर भी आ रही है. जिले में 25 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आए मुंगेड निवासी 55 वर्षीय वृद्ध को 16 दिनों तक डूंगरपुर अस्पताल में इलाज के बाद अब पूरी तरह से ठीक होने पर सोमवार को छुट्टी दे दी गई है.

कोरोना पॉजिटिव की लगातार 3 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल और चिकित्साकर्मियों ने फूल भेंट कर उन्हें घर के लिए रवाना किया. इस दौरान पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीज की आंखे भी खुशी से नम हो गई. वहीं उन्होंने डॉक्टरों को भगवान का रूप बताया.

इस दौरान डॉक्टरों ने मरीज को घर जाने के बाद भी 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है. साथ ही घर-परिवार के सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन की पालना करवाने की अपील की. कोरोना नेगेटिव हुए मरीज के घर पहुंचते ही परिवार की आंखों में खुशी के आंसू भी छलक आए.

पढ़ेंः सांभर के पास नालियासर झील में मृत मिले प्रवासी पक्षी, मछलियों के भी मिले शव

बता दें कि 55 वर्षीय वृद्ध मुम्बई से घर लौट रहा था.तब साबला में ही उसे पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रख दिया गया. इस बीच वह अपने घर-परिवार के लोगों से भी नहीं मिल पाया था. यही कारण है कि परिवार के मुखिया के ठीक होकर घर लौटने पर खुशी के आंसू छलक आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.