डूंगरपुर. जिले की दोवड़ा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 लूटेरो को गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से लूटा गया काफी सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है. आरोपियो ने राजस्थान और गुजरात में लूटपाट की कई वारदातों का अंजाम दिया है.
दोवड़ा थानाधिकारी गज सिंह ने बताया को क्षेत्र में हो रही लूटपाट की वारदातों को लेकर एक विशेष टीम बनाई गईं थी. लूट की वारदातों में क्षेत्र के ही कुछ युवाओं के गतिविधियो की सूचना पर निगरानी रखी गई. पुलिस ने मामले में आखिर खुमानपुरा के सोमेश्वर उर्फ पंकज अहारी, काउडा उर्फ संजय उर्फ कांतिलाल अहारी, कृष्णा उर्फ कृष्णलाल अहारी, पंकज अहारी, कमलेश अहारी को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गए लूटेरो ने उदयपुर, डूंगरपुर, गुजरात के हिमतनगर सहित करीब 9 से ज्यादातर लूट की वारदातों को कबूल कर लिया है. वहीं आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है.
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से विभिन वारदातों में लूटे गए 11 मोबाइल फोन भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मौज शौक को पूरा करने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे. लूटी गई सामग्री को बेचकर उससे मिलने वाले रुपयों को मौज शौक में उड़ा देते थे. पुलिस मामले में आरोपियो से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई खुलासे होने की संभावना है.
चिंकारा हिरण शिकार मामले में दो गिरफ्तार
सुजानगढ़ में चिंकारा हिरण शिकार के आरोप में वन विभाग के अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक घायल चिंकारा हिरण, एक टोपीदार बन्दूक, बारूद, एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
दहेज हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
अलवर जिले के खेरली थान पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि 26 फरवरी को विश्राम ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी बेटी राजो की शादी देवो सिंह के साथ 8 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही राजो के ससुराल वाले दहेज के लिऐ तंग करते थे. बाद में बेटी को केरोसिन डालकर जला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी.