डूंगरपुर. शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मदद और सहयोग के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं. इसी के तहत भामाशाहों के सहयोग से आम जनता के लिए महावीर इंटरनेशनल संस्था को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं. जिसका लोकार्पण शनिवार को कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने किया.
इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल डूंगरपुर के अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन, भरत नागदा, हर्षवर्धन अशोक जैन और भारतीय जैन संगठन डूंगरपुर के अध्यक्ष धर्मेंद्र वोरा सहित पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि शहर के 5 भामाशाहों ने यह पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शहर की जनता के लिए उपलब्ध करवाएं हैं.
पढ़ें: CM गहलोत ने जयपुर में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी पर जताई चिंता, कहा- बनाएं नई रणनीति
उन्होंने बताया की शहर में कोरोना संक्रमण के चलते जिन्हें ऑक्सीजन कि आवश्यकता होगी उन मरीजों को मशीन के मेंटेनेंस के रूप में मात्र 100 रुपए प्रतिदिन की दर से उपलब्ध कराया जाएगा. इस मौके पर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कोरोना से जंग के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने वाले भामाशाहों का धन्यवाद दिया.
साथ जिले के अन्य भामाशाहों से भी किसी न किसी रूप में अपना योगदान देने का आव्हान किया है. इसके साथ ही संस्था की ओर से जल्द ही भामाशाहों के सहयोग से अन्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मंगवाए जा रहे हैं जो जल्द ही उपलब्ध होंगे और कई लोगों को इसका फायदा होगा.