डूंगरपुर. पटवारी परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को भी डमी परीक्षार्थियों का मामला सामने आया है. परीक्षा में 2 डमी परीक्षार्थियों के साथ 2 मूल परीक्षार्थी समेत कुल 5 अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
कोतवाली पुलिस के अनुसार पटवारी परीक्षा में पास करवाने के एवज में डमी परीक्षार्थी बैठाने की सूचना मिल रही थी. इस पर पुलिस ने आज सख्ती से अभ्यर्थियों की जांच शुरू की थी. रविवार को पटवारी परीक्षा की दूसरी पारी में देवेंद्र गर्ल्स स्कूल में एक परीक्षार्थी जल्दबाजी में केंद्र के अंदर घुसने लगा जिस पर पुलिस ने रोककर प्रवेश पत्र और आधार कार्ड मांगे. पुलिस ने संदेह होने पर युवक को रोककर सख्ती से पूछताछ की तो उसने राजेश परमार मीणा निवासी बांसवाडा की जगह पर डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देने आने की बात कबूल कर ली. युवक ने खुद का नाम बुद्धाराम विश्नोई निवासी जालोर बताया.
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मूल परीक्षार्थी राजेश के एक होटल में होने की बात बताई, इस पर पुलिस ने होटल में दबिश दी. होटल के कमरे से पुलिस ने मूल परीक्षार्थी राजेश के अलावा रूपचंद डामोर निवासी लोहारिया बांसवाड़ा एवं एक अन्य को हिरासत में लिया. रूपचंद ने पूछताछ में बताया कि उसकी भी पटवारी परीक्षा है, लेकिन उसकी जगह भी ओमप्रकाश विश्नोई मॉर्डन स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने गया है. सूचना पर पुलिस मॉर्डन स्कूल पंहुच गई, जहां से रूपचंद की जगह परीक्षा देने बैठे ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मामले में 5 अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपियों ने 5 लाख रुपये में परीक्षा पास करवाने के लिए डमी परीक्षार्थी बैठाने के लिए सौदा किया था.