डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाने में बीमा राशि दिलाने के नाम पर 43.47 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति ने मामले में दो जनों के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार योगेशचंद्र रोत निवासी रामनगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि उसने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 2 लाख रुपए का बीमा करवाया था.
![Dungarpur news, Dungarpur police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-dun-crime-rj10035_04032021101101_0403f_1614832861_314.jpg)
पहली किश्त भरने के बाद दूसरी किश्त नहीं भरी और बीमा को बंद करवाना चाहता था. इस बात को लेकर एक व्यक्ति ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का कार्मिक बताते हुए फोन किया और कहा कि तुम्हें ये पैसे नहीं मिलेंगे और इसके बाद भी इन पैसों को निकलना चाहते हो तो मोबाइल नंबर देकर उसे कोल करने के लिए कहा. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने मोबाइल नंबर पर फोन किया तो नीलकमल त्यागी बताया और बीमा राशि उठाने के लिए प्रार्थना पत्र के साथ 22 हजार 500 रुपए देने को कहा.
यह भी पढ़ें- लोकतंत्र हमारे राष्ट्रीय मूल्यों का आधार है : लोकसभा अध्यक्ष
इसके बाद कहा कि 4 फाइलें है और सभी के अलग-अलग 5200-5200 रुपए भेजने पड़ेंगे. इसके बाद सुपर गोल्ड फाइल खुलवाने के लिए 8 लाख रुपए भेजने के बारे में बताया था. इस तरह आरोपियों ने टैक्स राशि, एनओसी राशि जैसे कई तरह की मांग करते हुए कुल 43 लाख 47 हजार 400 रुपए की धोखाधड़ी की है. पीड़ित ने मामले में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.