डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्जीय ठग गिरोह का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की 8 दिसम्बर को कोटा निवासी सागरचंद जैल ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमे बताया भावेश पटेल निवासी भुज रहीम, रिजवान उर्फ फैजल शेख मुसलमान निवासी संयोगनगर, सिकंदर भाई सोढा निबसी रहीम नगर, मोहम्मद भाई निवासी कच्छ गुजरात और इमरान मुसलमान निवासी जखरिया गुज्जरात 7 दिसम्बर को एक बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक होटल के पास मिले, जहां आरोपियों ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर उन्हें बुलाया था.
यह भी पढ़ें- धौलपुर में दो पक्षों में पानी निकासी को लेकर खूनी संघर्ष, एक महिला समेत 5 घायल
इसके बाद आरोपियों ने उनसे 3 लाख रुपए ले लिए और सोना लाने की बात कहकर भाग गए. इसके बाद से ही आरोपियों ने फोन भी बंद कर दिए. वारदात के बाद बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिये बदमाशो के बारे के सूचना मिली जिस पर 4 बदमाशों को गोंगा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से अन्य को वारदातें खुलने की संभावना है. वही मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.