डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह के चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. वहीं उनसे ठगी के जेवरात बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे है. चारो आरोपियों को कोर्ट ने 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.
कोतवाली थाना सीआई दिलीपदान ने बताया कि तीन दिन पहले शहर में एसबीपी कॉलेज के पास एक बुजुर्ग सब्जी बेचने वाली महिला से ढाई तोला सोने के आभूषण ठगी की वारदात हुई थी. इस मामले में चार आरोपियों मोडासा निवासी धीरज सलाट, प्रकाश सलाट, सुरेश सलाट और अजय पंचाल को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने बताया कि चारो आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपियों को 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से ठगी किए गए सोने के आभूषण बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है. वहीं आरोपियों ने अब तक पूछताछ में राजस्थान सहित महाराष्ट्र और गुजरात मे 100 से ज्यादा ठगी की वारदातें करना कबूल कर लिया है, जिसमें चारो आरोपी भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उनसे सोने-चांदी के आभूषण ओर नगदी ठगी की वारदातों को अंजाम देते है.