डूंगरपुर. जिले में रोजाना नए कोरोना पॉजिटीव मरीज प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा रहे है. रोज बड़ी संख्या में पॉजिटीव केस सामने आ रहे है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से 31 नए पॉजिटीव केस सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि नए पॉजिटीव मरीजों में 12 डूंगरपुर शहर के अलग-अलग कॉलोनियों से है, जिसमें दर्जीवाड़ा, प्रतापनगर, आजाद नगर और शास्त्री कॉलोनी में पूर्व में पॉजिटीव आये मरीजों के संपर्क में आये लोग ही संक्रमित पाए गये है.
इसके अलावा सागवाड़ा नगर से एक पॉजिटीव मरीज आया है. अन्य मरीज जिले के अलग-अलग गावों से है. आपको बता दे कि जिले में अब कोरोना से 28 लोगो की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर: अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ हुआ था गैंगरेप, मामला दर्ज
मृत्युदर कम करने अब लक्षण वाले मरीजों की होगी एचआरसीटी जांच
कोरोना संक्रमण से मरीजों की मृत्यु दर कम करने के लिए अब लक्षण वाले मरीजों की एचआरसीटी जांच की जाएगी. इससें मरीज के फेफड़ों में संक्रमण की स्थिति के बारे में पता चल सकेगा और डॉक्टर उसका इलाज कर सकेंगे. डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किए है, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर को कम करने के लिए हर उस मरीज की एचआरसीटी जांच की जाएगी, जिसमें लक्षण नजर आ रहे है. आपको बता दे कि कोरोना की वजह से फेफड़ों में संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा है.