ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सड़क हादसे में एक ही गांव के 3 युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम - डूंगरपुर में एक्सीडेंट

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र में देवल गांव के पास गुरुवार रात को एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था. जिसमें एक ही गांव के बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी. जिसके बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

3 youth died in Dungarpur accident, accident in Dungarpur
सड़क हादसे में एक ही गांव के 3 युवाओं की मौत
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 4:18 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में देवल गांव के पास गुरुवार रात को सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन युवाओं की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. शुक्रवार को जिला अस्पताल मोर्चरी के बाहर लोगों की भीड़ लग गई और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए.

सड़क हादसे में एक ही गांव के 3 युवाओं की मौत

डूंगरपुर से उदयपुर मार्ग पर देवल गांव के पास गुरुवार रात को खेरवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार गरदूना निवासी संतोष ननोमा, लोकेश मीणा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि प्रवीण ननोमा ने इलाज के दौरान आईसीसीयू में दम तोड़ दिया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था.

पढ़ें- चूरू: लोक परिवहन बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत, 11 घायल

घटना के बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया था. हादसे में एक ही गांव के तीन युवाओं की मौत के बाद से मातम पसरा हुआ है. शुक्रवार को मुर्दाघर के बाहर परिजनों, रिश्तेदारों की भीड़ लग गई. परिजनों ने मामले में ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया. इसके बाद तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है. सदर थाना पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में देवल गांव के पास गुरुवार रात को सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन युवाओं की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. शुक्रवार को जिला अस्पताल मोर्चरी के बाहर लोगों की भीड़ लग गई और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए.

सड़क हादसे में एक ही गांव के 3 युवाओं की मौत

डूंगरपुर से उदयपुर मार्ग पर देवल गांव के पास गुरुवार रात को खेरवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार गरदूना निवासी संतोष ननोमा, लोकेश मीणा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि प्रवीण ननोमा ने इलाज के दौरान आईसीसीयू में दम तोड़ दिया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था.

पढ़ें- चूरू: लोक परिवहन बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत, 11 घायल

घटना के बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया था. हादसे में एक ही गांव के तीन युवाओं की मौत के बाद से मातम पसरा हुआ है. शुक्रवार को मुर्दाघर के बाहर परिजनों, रिश्तेदारों की भीड़ लग गई. परिजनों ने मामले में ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया. इसके बाद तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है. सदर थाना पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.