डूंगरपुर. अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर में एक बोलेरो पिकअप पकड़ी है, जिसमें हरी मिर्च की आड़ में एक लाख रुपए की शराब को गुजरात तस्करी करने के फिराक में थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी एक बोलेरो पिकअप गुजरात जा रही है. जिस पर पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार बोलेरो आई तो रुकवाकर पूछताछ की, लेकिन चालक कोई जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने तलाशी ली तो बोलेरो पिकअप में हरी मिर्च की आड़ में अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी, जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए.
यह भी पढ़ें- चूरू: सादुलपुर में किसानों का प्रदर्शन, राज्य सरकार का पुतला भी फूंका
पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर चौकी में रखवाया और शराब की पेटियों को उतार कर गिनती की गई. तो अरुणाचल प्रदेश निर्मित 25 कॉर्टून शराब बरामद की गई. जिसकी बाजार कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने शराब तस्करी करते अहमदाबाद निवासी जाकिर हुसैन शेख, कादर भाई मुगल पठान, यूनुस घाची मुसलमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है