डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेक़ाबू हो चुके है. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते नए मामलों से खतरा भी बढ़ रहा हैं. जिले में पिछले 24 घन्टों में कोरोना संक्रमण के कारण 21 लोगो की मौत हो गई है, जिसमें से 17 लोगों की मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड और आईसीयू से हुई है.
इसके अलावा माडा गांव से भी 2 लोगो की मौत हो चुकी है. इसमें से कई लोगों के फेफड़ों में संक्रमण की वजह से मौत हो गई, जिससे कई घरों में मातम पसरा हुआ है. हालात ऐसे है कि कोरोना के चलते कई घरों के चिराग बुझ गए.
पढ़ेंः Lockdown Reality Check: राजस्थान बॉर्डर पर कहीं सख्ती तो कहीं नियमों की अनदेखी
वहीं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 459 नए संक्रमण केस की पुष्टि हुई है, जो जिले के विभिन्न ब्लॉक और गांवों से संक्रमित केस आए है. इसमे कोविड अस्पताल ओपीडी से 158, आसपुर 102, सागवाड़ा 89, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा 76 में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. हालांकि इन मरीजों में किसी की हालत गंभीर नहीं बताई गई है. चिकित्सा विभाग की ओर से ऐसे मरीजों को होम आइसोलेट करते हुए दवाइया दी गई है. वहीं जिले में 211 केस रिकवर भी हुए है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जिले में वर्तमान में 1718 एक्टिव केस है.