ETV Bharat / state

Fraud in Dungarpur : गाय बेचने के नाम पर 20 हजार की ठगी, बजरंग दल का कार्यकर्ता बताकर ऐंठे रुपये

डूंगरपुर में गाय बेचने के नाम में ठग ने युवक से 20 हजार रुपये ऐंठ (Fraud in The pretext of Selling Cow) लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

20 Thousand Fraud in The pretext of Selling Cow
20 Thousand Fraud in The pretext of Selling Cow
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 11:24 AM IST

डूंगरपुर. कोतवाली थाने में गाय बेचने के नाम पर एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवक को गाय देने के नाम पर 20 हजार रुपए ठग लिए. खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताने वाले ठग ने न तो गाय दी और न ही रुपए वापस दिए. मामले में पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली थाना सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि थाणा निवासी विपिन जोशी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसमें बताया कि अरावली गौ सेल नाम से एक वीडियो उसके व्हाट्सएप पर आया था. वीडियो में गाय बेचने के बारे में बताया. इस पर उसने वीडियो में दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. फोन पर सोनू नाम के व्यक्ति ने खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया और गाय बेचने की बात कही. इस दौरान उसने कई बार गो माता की सौगंध खाई, जिस वजह से पीड़ित को उस पर विश्वास हो गया.

पढ़ें. डॉलर के लालच में दुकानदार ने गंवाए ढाई लाख रुपए, महिला ने दिया ठगी की वारदात को अंजाम

पूरे पैसे देने पर गाय भेजने की हुई बात : आरोपी सोनू ने उसे मैनेजमेंट ऑफिसर का खाता नंबर दिया, जो सुधांशु सिंह नाम के व्यक्ति का था. इसमें उसने 20 हजार रुपए जमा करवाए. सोनू से कुल 3 गाय खरीदने की बात हुई. सोनू ने एक गाय से 20 लीटर दूध देने का भी भरोसा दिलाया. पैसा जमा होने के बाद गाय भेजने की बात कही. सोनू ने कहा कि उदयपुर तक गाय आ गई है, लेकिन जीपीएस सिस्टम बंद हो गया और उसका रिचार्ज करवाना होगा. रिचार्ज नहीं करवाने पर गाय भी नहीं दी जाएगी. इस तरह आरोपियों ने गाय बेचने के नाम पर उससे 20 हजार रुपए ले लिए. ठगी का एहसास होने पर पीड़ित विपिन ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

डूंगरपुर. कोतवाली थाने में गाय बेचने के नाम पर एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवक को गाय देने के नाम पर 20 हजार रुपए ठग लिए. खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताने वाले ठग ने न तो गाय दी और न ही रुपए वापस दिए. मामले में पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली थाना सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि थाणा निवासी विपिन जोशी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसमें बताया कि अरावली गौ सेल नाम से एक वीडियो उसके व्हाट्सएप पर आया था. वीडियो में गाय बेचने के बारे में बताया. इस पर उसने वीडियो में दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. फोन पर सोनू नाम के व्यक्ति ने खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया और गाय बेचने की बात कही. इस दौरान उसने कई बार गो माता की सौगंध खाई, जिस वजह से पीड़ित को उस पर विश्वास हो गया.

पढ़ें. डॉलर के लालच में दुकानदार ने गंवाए ढाई लाख रुपए, महिला ने दिया ठगी की वारदात को अंजाम

पूरे पैसे देने पर गाय भेजने की हुई बात : आरोपी सोनू ने उसे मैनेजमेंट ऑफिसर का खाता नंबर दिया, जो सुधांशु सिंह नाम के व्यक्ति का था. इसमें उसने 20 हजार रुपए जमा करवाए. सोनू से कुल 3 गाय खरीदने की बात हुई. सोनू ने एक गाय से 20 लीटर दूध देने का भी भरोसा दिलाया. पैसा जमा होने के बाद गाय भेजने की बात कही. सोनू ने कहा कि उदयपुर तक गाय आ गई है, लेकिन जीपीएस सिस्टम बंद हो गया और उसका रिचार्ज करवाना होगा. रिचार्ज नहीं करवाने पर गाय भी नहीं दी जाएगी. इस तरह आरोपियों ने गाय बेचने के नाम पर उससे 20 हजार रुपए ले लिए. ठगी का एहसास होने पर पीड़ित विपिन ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.