डूंगरपुर. जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, शराब तस्कर भी लगातार नए तरीके अपना रहे हैं. पुलिस ने शनिवार को पिकअप में प्याज की आड़ में शराब तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिकअप से 12 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि मुखबीर के जरिए शराब तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई. इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एक पिकअप आते हुए नजर आई और उसे रोकने का इशारा किया. इस पर प्याज से भरी एक पिकअप को रोककर पूछताछ की गई तो चालक और एक अन्य व्यक्ति ने प्याज लेकर जाने के बारे में बताया. लेकिन, पुलिस को संदेह होने पर पिकअप की तलाशी ली गई. इस दौरान पिकअप में प्याज के कट्टों के नीचे राजस्थान निर्मित शराब भरी हुई थी, जिसके परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज नहीं थे.
पढ़ें:भरतपुर: कामां में 11 नए कोरोना मरीज, नायब तहसीलदार और पटवारी भी संक्रमित
बिछीवाड़ा थानाधिकारी के मुताबिक इसके बाद पिकअप को जब्त कर थाने ले आया गया. पुलिस ने पिकअप से 12 कार्टन अवैध शराब बरामद की है. वहीं, पिकअप चालक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि शराब तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी.
बता दें कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले में पिछले दिनों अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की ओर से कई बड़ी कार्रवाई की गई है.