डूंगरपुर. शहर के धनमाता की पहाड़ी पर बुधवार देर शाम को एक शावक के साथ 2 पैंथर नजर आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. पहाड़ी के तलहटी में रहने वाले लोग पैंथर की दस्तक से खौफजदा नजर आ रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंगरपुर शहर के घांटी मोहल्ले में स्थित धनमाता की पहाड़ी पर बने परकोटे पर बुधवार देर शाम के समय 2 पैंथर के साथ एक शावक नजर आया. यह पैंथर एक परकोटे पर बैठे हुए थे, जिसे देखते ही घांटी मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया.
वहीं पहाड़ी की तलहटी में बड़ी आबादी भी निवास करती है जो खौफजदा है. पैंथर दिखाई देते ही कई लोगों ने अपने कैमरों से फोटो भी लिए. पैंथर लंबे समय तक इसी परकोटे पर नजर आया और इसके बाद पहाड़ी के उस पार चला गया. पहाड़ी पर पैंथर की सूचना लोगों ने वन विभाग को भी दी.
पढ़ें- वैवाहिक उम्र होने से पहले लिव इन रिलेशनशिप में नहीं रह सकते : HC
बताया जा रहा है कि इस पहाड़ी पर पैंथर परिवार अपने शावकों के साथ रहता है और कई बार पहाड़ी पर लोगों को दिखाई दिया है. हालांकि पैंथर ने अब तक नुकसान नहीं किया है, लेकिन पहाड़ी के निचे ही शहर की घनी आबादी निवास करती है ऐसे में लोगों मे पैंथर आने का डर हमेशा बना रहता है. वन विभाग की ओर से की जाने वाली वन्य जीव गणना में भी कई बार पैंथर नजर आया है. पैंथर की उपलब्धता के बाद वन्य जीव प्रेमियों में खुशी की लहर है.