डूंगरपुर. बारो का शेर में पेट्रोल पंप डकैती की साजिश रचते हुए गिरफ्तार तीन आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंप दिया है. जबकि दोनों बाल अपचारियों को सम्प्रेषण गृह भेज दिया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.
सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया, उदयपुर मार्ग पर स्थित बारो का शेर पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते गिरफ्तार राजपाल कोटेड मीणा निवासी मेताली, फुलशंकर रोत निवासी देवल, सुनील घोघरा निवासी देवल सहित दो बाल अपचारियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया. यहां से न्यायालय ने राजपाल, फुलशंकर और सुनील को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है, जबकि मामले में दोनों बाल अपचारियों को बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर लूट की फिराक में बैठे 2 नाबालिगों के डिटेन सहित 3 बदमाश गिरफ्तार
थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया, आरोपियों की निशानदेही से चोरी की 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. आरोपियों ने अब तक 15 से ज्यादा वारदाते करना कबूल कर लिया है और पुलिस मामले में आरोपियों से बरामदगी के प्रयास भी कर रही है. बता दें कि सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी, जिसमें पुलिस ने बारो का शेर में स्थित पेट्रोल पंप डकैती की साजिश रचते आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से एक नकली पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद किए थे. वहीं उनके पास से दो मोटरसाइकिल मौके से जब्त की थी. पुलिस अब तक चार बाइक बरामद कर चुकी है.