ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री डीबीटी योजना के नाम पर ठगी करने वाली गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार - प्रधानमंत्री डीबीटी योजना

डूंगरपुर की दोवड़ा थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री डीबीटी योजना के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

2 accused of fraud arrested in Dungarpur
प्रधानमंत्री डीबीटी योजना के नाम पर लोगों को झांसा दे ठगी करने वाली गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 9:00 PM IST

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना पुलिस ने देशभर में लोगों से ठगी करने वाली गैंग के 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रधानमंत्री डीबीटी योजना के नाम पर लोगों को अश्लील वीडियो का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि 10 फरवरी, 2022 को 14 लोगों ने मिलकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि प्रधानमंत्री डीबीटी योजना के नाम पर 2 हजार रुपए खाते में डालने का झांसा दिया. इसके लिए आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट लगाने बनकोड़ा पोस्ट ऑफिस जाना पड़ेगा. इसके बाद ई मित्र पर ले गए और आधार कार्ड मांगा. इस आधार से उनके नाम पर मोबाइल सिम लिया. इसके बाद उसे उनके खातों से जोड़ दिया. वो सिम आरोपियों ने अपने पास ही रख दिए और कहा कि पैसे खाते में आ जाएंगे. इसके बाद पता चला कि डीबीटी योजना के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः 43 लाख की साइबर ठगी : चारों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर, गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी संभव

एसपी कुंदन कंवरिया के निर्देश पर दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान, एचसी वल्लभराम, खुशपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह व विजयपाल की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने सभी 14 लोगों के नाम से खोले गए अलग-अलग बैंक खातों की पड़ताल की. जांच में पुलिस को पता लगा कि डीबीटी योजना के नाम पर लोगों के नाम से सिम लेकर उनके खातों से लिंक कर दिया. इसके बाद आरोपी लोकेंटो ऐप, ओकुलेट ऐप डाउनलोड करवाए.

पढ़ेंः Durg: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर किसानों को लगाते थे चूना, मास्टर माइंड समेत 4 गिरफ्तार

लोगों को लड़कियां उपलब्ध करवाने का झांसा देकर उन्हीं के बैंक खातों में लेनदेन किया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी कचरू (29) पुत्र नाथू पाटीदार और नरेश (28) पुत्र अमरजी ननोमा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है. पुलिस आरोपियों से उनके साथियों के नाम और अब तक कितनी वारदातें की, इस बारे में पड़ताल कर रही है.

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना पुलिस ने देशभर में लोगों से ठगी करने वाली गैंग के 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रधानमंत्री डीबीटी योजना के नाम पर लोगों को अश्लील वीडियो का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि 10 फरवरी, 2022 को 14 लोगों ने मिलकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि प्रधानमंत्री डीबीटी योजना के नाम पर 2 हजार रुपए खाते में डालने का झांसा दिया. इसके लिए आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट लगाने बनकोड़ा पोस्ट ऑफिस जाना पड़ेगा. इसके बाद ई मित्र पर ले गए और आधार कार्ड मांगा. इस आधार से उनके नाम पर मोबाइल सिम लिया. इसके बाद उसे उनके खातों से जोड़ दिया. वो सिम आरोपियों ने अपने पास ही रख दिए और कहा कि पैसे खाते में आ जाएंगे. इसके बाद पता चला कि डीबीटी योजना के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः 43 लाख की साइबर ठगी : चारों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर, गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी संभव

एसपी कुंदन कंवरिया के निर्देश पर दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान, एचसी वल्लभराम, खुशपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह व विजयपाल की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने सभी 14 लोगों के नाम से खोले गए अलग-अलग बैंक खातों की पड़ताल की. जांच में पुलिस को पता लगा कि डीबीटी योजना के नाम पर लोगों के नाम से सिम लेकर उनके खातों से लिंक कर दिया. इसके बाद आरोपी लोकेंटो ऐप, ओकुलेट ऐप डाउनलोड करवाए.

पढ़ेंः Durg: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर किसानों को लगाते थे चूना, मास्टर माइंड समेत 4 गिरफ्तार

लोगों को लड़कियां उपलब्ध करवाने का झांसा देकर उन्हीं के बैंक खातों में लेनदेन किया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी कचरू (29) पुत्र नाथू पाटीदार और नरेश (28) पुत्र अमरजी ननोमा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है. पुलिस आरोपियों से उनके साथियों के नाम और अब तक कितनी वारदातें की, इस बारे में पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.