ETV Bharat / state

डूंगरपुर: युवक की हत्या का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार...1 नाबालिग डिटेन - Dungpur Police News

डूंगरपुर पुलिस ने गुजरेश्वर गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Youth killed in Dungarpur,  Dungpur Police News
2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:00 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना पुलिस ने 28 मार्च को पाडली गुजरेश्वर गांव में हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. सासरपुर निवासी एक नाबालिग सहित 3 बदमाशों ने एक मुर्गे के लिए युवक की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी.

2 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- डूंगरपुर: थ्रेसर में सिर फंसने से युवक की दर्दनाक मौत

धम्बोला थाने के सीआई दलपत सिंह ने बताया की 28 मार्च को पाडली गुजरेश्वर निवासी मणिलाल अपने भाई के साले दादू के साथ सीमलवाडा से मुर्गा खरीदकर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान पाडली गुजरेश्वर में मोरन नदी के पास सासरपुर निवासी अमृतलाल, प्रकाश और एक नाबालिग बैठा था. तीनों ने मणिलाल और दादू से उनके पास मौजूद मुर्गा देने के लिए कहा, लेकिन मणिलाल ने मुर्गा देने से मना कर दिया था. इस पर तीनों ने लूटपाट की नीयत से मणिलाल पर चाकू और कांच की बोतल से हमला कर दिया.

घटना देख दादू बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की. इस दौरान दादू ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. इस बीच हमले के कारण मणिलाल की मौत हो गई थी और आरोपी मौके से फरार हो गए. दलपत सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में छानबीन करते हुए आरोपी अमृतलाल और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना पुलिस ने 28 मार्च को पाडली गुजरेश्वर गांव में हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. सासरपुर निवासी एक नाबालिग सहित 3 बदमाशों ने एक मुर्गे के लिए युवक की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी.

2 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- डूंगरपुर: थ्रेसर में सिर फंसने से युवक की दर्दनाक मौत

धम्बोला थाने के सीआई दलपत सिंह ने बताया की 28 मार्च को पाडली गुजरेश्वर निवासी मणिलाल अपने भाई के साले दादू के साथ सीमलवाडा से मुर्गा खरीदकर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान पाडली गुजरेश्वर में मोरन नदी के पास सासरपुर निवासी अमृतलाल, प्रकाश और एक नाबालिग बैठा था. तीनों ने मणिलाल और दादू से उनके पास मौजूद मुर्गा देने के लिए कहा, लेकिन मणिलाल ने मुर्गा देने से मना कर दिया था. इस पर तीनों ने लूटपाट की नीयत से मणिलाल पर चाकू और कांच की बोतल से हमला कर दिया.

घटना देख दादू बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की. इस दौरान दादू ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. इस बीच हमले के कारण मणिलाल की मौत हो गई थी और आरोपी मौके से फरार हो गए. दलपत सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में छानबीन करते हुए आरोपी अमृतलाल और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.